Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 7:41 PM

BjP के लिए बड़े काम के हैं राम माधव, फिर मिली कश्मीर मिशन की जिम्मेदारी 

BjP के लिए बड़े काम के हैं राम माधव, फिर मिली कश्मीर मिशन की जिम्मेदारी 

Share this:

Breaking news, National top news, national news, national update, national news, New Delhi top news : भारतीय जनता पार्टी के लिए राम माधव बड़े काम के हैं। वह कभी आरएसएस के बड़े पदाधिकारी रहते हैं तो कभी बीजेपी के राजनीतिक फायदे के लिए बड़े रोल में सामने आ जाते हैं। अब फिर से उन्हें मिशन कश्मीर की जिम्मेदारी सौंपी गई है, क्योंकि वहां विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। अपडेट जानकारी के अनुसार, पार्टी ने उन्हें केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी के साथ जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किया है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दोनों नेताओं को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। 

एक साथ दो नेता बन गए चुनाव प्रभारी 

यह असामान्य है कि दो नेताओं को एक साथ चुनाव प्रभारी बनाया जाए, क्योंकि आम तौर पर एक प्रभारी के साथ एक या उससे ज़्यादा सह-प्रभारी होते हैं। 2014-2020 के बीच बीजेपी के एक प्रमुख संगठनात्मक नेता के तौर पर माधव पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य की राजनीति से गहराई से जुड़े रहे और 2014 के विधानसभा चुनावों में त्रिशंकु जनादेश आने के बाद 2015 में पीडीपी के साथ इसके अप्रत्याशित गठबंधन में उनकी अहम भूमिका देखी गई। 2018 में जब भाजपा ने पीडीपी से नाता तोड़ा था, तब वह प्रभारी थे। माधव को वापस लाने का भाजपा नेतृत्व का फैसला इस बात को रेखांकित करता है कि वह केंद्र शासित प्रदेश की राजनीति में पार्टी के लिए उपयोगी भूमिका निभा सकते हैं, जो दोष रेखाओं और विवादित आख्यानों से भरी है, और एक व्यापक विषय से रहित है। सूत्रों ने कहा कि नियुक्ति से आरएसएस की संभावित भूमिका का भी संकेत मिलता है।

Share this:

Latest Updates