Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 10:18 AM

Ranchi News: बुढ़मू पुलिस ने टीएसपीसी के तीन उग्रवादियों को किया गिरफ्तार 

Ranchi News: बुढ़मू पुलिस ने टीएसपीसी के तीन उग्रवादियों को किया गिरफ्तार 

Share this:

मोटरसाइकिल, एक देशी कार्बाइन, कार्बाइन की गोली, मोबाइल फोन, पिठु, कैमोफाइलज पाउच, टीएसपीसी संगठन का पर्चा, राउटर सहित अन्य सामान भी बरामद

Breaking news, Ranchi news, Ranchi top news, Ranchi update, Jharkhand news, Jharkhand top news, Jharkhand update : रांची जिले की बुढ़मू पुलिस ने टीएसपीसी के प्रकाश गंझू, राहुल लहरी और मोनू कुमार बड़ाईक को दो मोटरसाइकिल, एक देशी कार्बाइन, कार्बाइन की गोली, मोबाइल फोन, पिठु, कैमोफाइलज पाउच, टीएसपीसी संगठन का पर्चा, राउटर सहित अन्य सामान के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जानकारी के अनुसार वरीय पुलिस अधीक्षक रांची को गुप्त सूचना मिली थी कि बुढ़मू, बड़कागांव और केरेडारी के सीमांत क्षेत्र में दामोदर नदी के पास ग्राम छापर में एक बंद पड़े क्वार्टर  में टीएसपीसी के उग्रवादी जमे हुए हैं। 

डीएसपी खलारी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन

सूचना मिलने के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डीएसपी खलारी रामनारायण चैधरी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया और उक्त बंद पड़े क्वार्टर का घेराबंदी कर छापामारी के दौरान प्रकाश गंझू, राहुल लहरी और मोनू कुमार बड़ाईक को दो मोटरसाइकिल, एक देशी कार्बाइन, कार्बाइन की गोली, पिठु, मोबाईल फोन, कैमोफाईलज पाउच, टीएसपीसी संगठन का पर्चा, राउटर सहित अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में गिरफ्तार उग्रवादियों ने बताया कि मार्च 2024 में बड़कागांव थाना क्षेत्र के पतरा  बालू यार्ड में दिवाकर गंझू के साथ मिल कर लेवी वसूलने के लिए फायरिंग की थी और काम बंद करवाये थे। 

बालू घाट से रंगदारी वसूले थे

करीब दो माह पहले टीएसपीसी संगठन से अलग हुए आलोक गुट से मारपीट की थी और बालू घाट से रंगदारी वसूले थे। जुलाई 2024 में बड़कागांव थाना क्षेत्र के उरीमारी से तसरवार तक निर्माणाधीन सड़क के संवेदक से लेवी वसूलने के लिए फायरिंग कर काम बंद कराये थे। इसके अलावे दस्ता कमांडर दिवाकर गंझू उर्फ प्रताप जी के साथ मिलकर पिपरवार, केरेडारी, बड़कागांव, उरीमारी, पतरातु, भुरकुंडा आदि थाना क्षेत्र में लेवी वसूलने के लिए कई उग्रवादी घटनाओं को अंजाम दिये। बुढ़मू थाना में भी इनके विरुद्ध कांड संख्या 45/24 पहले से दर्ज है। छापामारी दल में डीएसपी रामनारायण चौधरी,  बुढ़मू थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो, संजीव कुमार, रंजीत तिवारी, संतोष कुमार रजक, छक्कू किस्कू, राजेश कुमार सिंह, रघुनंदन मंडल, सुरेन्द्र कुमार पासवान, संतोष दास, चुनमून सिंह, अनु अंचल और अजय कुमार रवि शामिल थे।

Share this:

Latest Updates