Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 9:53 AM

रिलायंस जियो को मिला अंतरराष्ट्रीय ‘सीडीपी क्लाइमेट’ अवार्ड

रिलायंस जियो को मिला अंतरराष्ट्रीय ‘सीडीपी क्लाइमेट’ अवार्ड

Share this:

Mumbai news : रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड को वर्ष 2022-23 के लिए ‘सीडीपी क्लाइमेट’ अवार्ड से नवाजा गया है। कम्पनी को यह अवार्ड जलवायु परिवर्तन को थामने व कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के लिए दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी – कार्बन डिसक्लोजर प्रोजेक्ट यानी सीडीपी ने रिलायंस जियो को उसके प्रयासों के लिए A रेटिंग दी है। 2019 के बाद यह पहला मौका है जब जियो को A रेटिंग मिली है। भारतीय दूरसंचार सेक्टर की दूसरी दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल को B रेटिंग दी गयी है।

ये भी पढ़ें: बर्ड फ्लू से रहिए बचकर, बंगाल में 4 साल के बच्चे में यह बीमारी होने से मची खलबली

सीडीपी A रेटिंग कि कंपनी को दी जाती है

सीडीपी A रेटिंग उन्हीं कम्पनियों को दी जाती है, जो पर्यावरण के क्षेत्र में लीडरशिप दिखाते हैं। जलवायु परिवर्तन, वनों की कटाई और जल सुरक्षा आदि मुद्दों पर कंपनी को अपने कामकाज और तरीकों का सीडीपी के समक्ष खुलासा करना पड़ता है। इसके साथ साथ कंपनियों को जलवायु परिवर्तन को नियंत्रित करने, जल जोखिम को कम करने की रणनीतियां विकसित कर उन्हें लागू करना होता है।

जलवायु परिवर्तन से जुड़ा दुनिया का सबसे बड़ा अवार्ड

जियो के प्रवक्ता ने कहा, “हमें गर्व है कि जलवायु परिवर्तन से जुड़ा दुनिया का सबसे बड़ा अवार्ड हम जीत पाये। कार्बन फुटप्रिंट कम करने में रिलायंस जियो की लीडरशिप के विजन और प्रतिबद्धता ने महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की है। जियो को दिया गया A ग्रेड, कम्पनी के जलवायु परिवर्तन रोकथाम के लिए अपनाये गये तौर-तरीकों पर एक मुहर है।“

हम सबसे जागरूक व पारदर्शी कंपनियों में शामिल

रेटिंग के बारे में सीडीपी ने कहा कि जिन कम्पनियों को A रेटिंग मिली है, वे जलवायु परिवर्तन के मामले में सबसे जागरूक व पारदर्शी कम्पनियां हैं। हमारी यह रेटिंग प्रमुख पर्यावरण मानकों को रेखांकित करती है और इस डेटा से आप कम्पनियों के बीच एक तुलनात्मक अध्ययन कर सकते हैं। “सीडीपी क्लाइमेट” अवार्ड के अलावा रिलायंस जियो को “सीडीपी सप्लायर एंगेजमेंट” में भी A रेटिंग मिली है।

Share this:

Latest Updates