Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 4:38 AM

बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना ने बहन के साथ गाजियाबाद में की शॉपिंग, आप भी जानिए कारण

बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना ने बहन के साथ गाजियाबाद में की शॉपिंग, आप भी जानिए कारण

Share this:

New Delhi news: चंद दिन पहले बांग्लादेश में भड़की हिंसा की वजह से तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दिया और उसके बाद उन्होंने देश छोड़ दिया। ऐसी स्थिति में वह देश छोड़ते समय  अतिरिक्त कपड़े भी अपने साथ नहीं ला सकीं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उनके दल में शामिल कई लोग अपने साथ कपड़े या कोई अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी नहीं ले सके थे।  शेख हसीना की सुरक्षा में गरुण कमांडो तैनात किए गए हैं। उनकी सुरक्षा में यातायात पुलिसकर्मियों को भी लगाया गया है। गौरतलब है कि शेख हसीना अपनी बहन रेहाना के साथ बांग्लादेश से सोमवार शाम साढ़े पांच बजे हिंडन एयरबेस पहुंची थीं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल भी उनसे मिलने हिंडन एयरबेस पहुंचे थे।

₹30000 की खरीदारी की बात

बताया जाता है कि शेख हसीना ने बहन रिहाना के साथ बुधवार को गाजियाबाद में स्थित हिंडन एयरबेस के शॉपिंग कांप्लेक्स से जरूरत का सामान सहित कपड़े खरीदे। सूत्रों के अनुसार उन्होंने करीब 30 हजार रुपये की खरीदारी की। उन्होंने भारतीय रुपये में भुगतान किया है। खरीदारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यह हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में रुकी हुई हैं।

Share this:

Latest Updates