Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

पंजाब पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर सिमरनजोत संधू को किया गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर सिमरनजोत संधू को किया गिरफ्तार

Share this:

Chandigarh news : पंजाब पुलिस ने विदेशों में रह कर भारत में ड्रग्स और हथियारों की तस्करी करनेवाले सरगना सिमरनजोत संधू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़ा गया तस्कर कई देशों में वांछित था।

पंजाब पुलिस के आईजी (मुख्यालय) सुखचैन सिंह ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि मोगा पुलिस ने एक केन्द्रीय एजेंसी के साथ संयुक्त अभियान में सिमरनजोत संधू को गिरफ्तार किया है। वह बटाला के पास गांव गोखूवाल का रहनेवाला है। मोगा पुलिस के पास एक एफआईआर दर्ज थी। इसमें यूएसए में बैठे मनदीप सिंह का नाम सामने आया था। जांच में पुलिस को मनदीप सिंह व सिमरनजोत संधू के रिश्तों के बारे में पता चला था। इसके बाद से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी।

जांच में सामने आया कि आरोपित के माता-पिता 1988 में जर्मनी चले गये थे। वर्ष 2002 में यह भी जर्मनी चला गया। वहां उसने टैक्सी चलाना शुरू किया। इसके बाद वह नशे की डिलीवरी करने लगा और उसके बाद अपना नेटवर्क तैयार किया। जर्मनी में उसके खिलाफ 487 किलोग्राम कोकीन तस्करी का मामला भी दर्ज है, जो 2020 में इसके खिलाफ दर्ज किया गया।

जर्मन पुलिस की तरफ से इंटरपोल की सहायता से आरोपित के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी की गयी थी। आरोपित भारत में प्रवेश करने में सफल रहा। भारत आकर उसे भनक हो गयी थी कि जर्मनी पुलिस उसका पीछा कर रही है। शुरुआत में तो वह अपने गांव गया, लेकिन बीते 08 महीनों से खुद को पुलिस से बचाता फिर रहा था। सिमरनजोत संधू का नेटवर्क जर्मनी के अलावा कई देशों में फैला हुआ है। वह भारत में भी ड्रग तस्करी में शामिल है और अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहा था। इसके अलावा अन्य यूरोपीय देशों में ड्रग तस्करी में भी उसकी बड़ी भूमिका है। फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है।

Share this: