Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, Apr 2, 2025 🕒 5:54 AM

डोडा हमले में शामिल तीन आतंकियों के स्केच जारी, सूचना देने पर 05 लाख का इनाम

डोडा हमले में शामिल तीन आतंकियों के स्केच जारी, सूचना देने पर 05 लाख का इनाम

Share this:

Jammu news : जम्मू-कश्मीर के डोडा में हाल ही में हुए आतंकी हमले में शामिल तीन संदिग्ध आतंकियों के स्केच पुलिस ने जारी किये हैं। माना जा रहा है कि यह तीनों आतंकी डोडा और देसा के ऊपरी इलाकों में सक्रिय हैं। उनके बारे में सूचना देने पर 05 लाख रुपये का इनाम रखा गया है। सूचना देनेवाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जायेगी।जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक ये लोग देसा के उरार बागी इलाके में हाल ही में हुए हमलों में शामिल थे। जनता से उनके ठिकाने या मूवमेंट के बारे में कोई भी जानकारी देने के लिए आगे आने का आग्रह है। क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने में जनता का सहयोग महत्त्वपूर्ण है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जारी किया सम्पर्क नम्बर

जम्मू-कश्मीर पुलिस के द्वारा इस संबंध में सूचना देने के लिए कई सम्पर्क नम्बर जारी किये हैं, जिनमें एसएसपी डोडा 9541904201, एसपी मुख्यालय डोडा 9797649362, 9541904202, एसपी ओपीएस डोडा 9541904203, डीवाईएसपी डीएआर डोडा 9541904205, डीवाईएसपी मुख्यालय डोडा 9541904207, एसएचओ पीएस डोडा 9419163516, 9 541904211 आदि शामिल हैं। इन पर आम जनता सूचना देने के लिए सम्पर्क कर सकती है।

Share this:

Latest Updates