Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, Apr 2, 2025 🕒 2:17 AM

एसटी, एससी के सर्वांगीण विकास हेतु राज्य सरकार कटिबद्ध : चमरा लिण्डा

एसटी, एससी के सर्वांगीण विकास हेतु राज्य सरकार कटिबद्ध : चमरा लिण्डा

Share this:

▪︎ चमरा लिंडा ने आदिवासी कल्याण आयुक्त अजय नाथ झा के साथ की उच्चस्तरीय बैठक

▪️आवासीय विद्यालयों में बच्चों को भोजन निर्धारित मेन्यू के अनुरूप दें

▪️सुदूर एवं दुर्गम क्षेत्रों में टेली मेडिसीन की भी सुविधा उपलब्ध करायें

Ranchi News: अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री चमरा लिण्डा ने सोमवार को मोरहाबादी स्थित कल्याण कॉम्प्लेक्स में आदिवासी कल्याण आयुक्त अजय नाथ झा के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक कर विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की अद्यतन कार्य प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान म मंत्री ने आनेवाले समय के लिए एक बेहतर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश आदिवासी कल्याण आयुक्त को दिये। मंत्री चमरा लिण्डा ने कहा कि आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों के कल्याण के लिए पूर्ण समर्पण के साथ टीम वर्क में काम करते हुए हम उस लक्ष्य को हासिल करें, जो हमें सुकून दे सके।

योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पात्र लाभुक तक पहुंचायें

बैठक में मंत्री चमरा लिण्डा ने विभाग द्वारा चलाये जा रहे कई महत्त्वकांक्षी योजनाओं की समीक्षा करते हुए आदिवासी कल्याण आयुक्त अजय नाथ झा को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये। मंत्री ने कहा कि एसटी, एससी के कल्याणार्थ राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की स्थिति का गम्भीरता पूर्वक आकलन कर सभी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पात्र लाभुकों को मिले, इस निमित्त प्रतिबद्धता के साथ कार्य किये जायें। मंत्री चमरा लिण्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के कुशल नेतृत्व में हमारी सरकार राज्य में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के सर्वांगीण विकास हेतु कटिबद्ध है।

लापरवाही बरतनेवाले संवेदक का भुगतान रोकें और काली सूची में डालें

मंत्री चमरा लिण्डा ने विगत दिनों गुमला जिला के विभिन्न विद्यालयों का भ्रमण कर जिला कल्याण कार्यालय द्वारा निष्पादित निविदा के तय मानकों के अनुरूप राशन एवं बैग-जूता आदि की आपूर्ति को गुणवत्ता के अनुरूप नहीं पाये जाने पर दोषी संवेदकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए भुगतान पर रोक और संवेदक को काली सूची में डालने के निर्देश गुमला जिला प्रशासन को दिये हैं। साथ ही, विभागीय मंत्री ने बताया कि गुमला जिला के कई विद्यालयों में भोजन निर्धारित मेन्यू के अनुरूप नहीं था, दूध और फल की आपूर्ति नहीं हो रही है। आदिवासी कल्याण आयुक्त ने तत्काल जिला कल्याण पदाधिकारी को जांच करने और स्पष्टीकरण तीन दिनों के भीतर समर्पित करने का निर्देश दिये।

सत्र 2023-24 के पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु 157 करोड़ रुपये विमुक्त करने का प्रस्ताव अनुमोदित

 मंत्री चमरा लिण्डा ने कहा कि मुख्यालय एवं क्षेत्रीय अधिकारी प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार को क्षेत्र भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें सभी कार्य निर्धारित गुणवत्ता के अनुरूप हो रहा है। मंत्री ने कहा कि आदिवासियों के लिए चल रहीं योजनाओं में लापरवाही बरतनेवालों को चिह्नित करते हुए कार्रवाई करें। मंत्री ने आज वित्त विभाग से पिछड़ी जाति के लम्बित 2023-24 सत्र के पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु 157 करोड़ विमुक्त किये जाने के प्रस्ताव को भी अनुमोदित कर वित्त विभाग विभाग भेजने के निर्देश दिये। मंत्री ने कहा कि आदिवासियों, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण कोचिंग की सुविधा रांची और दिल्ली में प्राप्त हो, इसके लिए योजना तैयार की जाये। मंत्री ने कहा कि सुदूर और दुर्गम क्षेत्रों में टेली मेडिसीन की भी सुविधा शुरू की जाये, इसके लिए भी योजना तैयार की जाये।

आदिवासी हेल्थ एटलस तैयार किया जाये

 मंत्री ने कहा कि आदिवासी की शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए कल्याण विभाग की योजना महत्त्वपूर्ण है। पूरे राज्य में आदिवासी हेल्थ एटलस तैयार किया जाये। इससे उनके लिए स्वास्थ्य योजना तैयार की जा सकेगी। सभी ग्रामीण कल्याण अस्पतालों में सिकल सेल के उपचार की पूर्ण व्यवस्था बहाल की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि कल्याण विभाग संचालित विद्यालयों के बच्चों को राज्य के भीतर और पूरे देश में ’एक्सपोजर विजिट’ कराया जाये। मंत्री ने कहा कि 2024-25 शक्षणिक सत्र के लिए आदिवासी और अनुसूचित जाति के लिए राशि की उपलब्धता के आधार पर छात्रवृत्ति वितरण मार्च 2025 तक पूर्ण किया जाये। 

साइकिल वितरण का कार्य बच्चों के नामांकन के साथ ही सम्पन्न करें

 मंत्री चमरा लिण्डा ने निर्देश दिये कि अगले शैक्षणिक सत्र 2025-26 का अगस्त-सितम्बर तक छात्रवृत्ति वितरण पूर्ण हो, इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जाये। सत्र 2025-26 में साइकिल वितरण का कार्य बच्चों के नामांकन के साथ पूरा किया जाये, ताकि पूरे सत्र बच्चे उसका उपयोग कर सकें।

Share this:

Latest Updates