Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Hilliard, Ohio
🗓️ Sat, Mar 29, 2025 🕒 7:28 AM

कुपवाड़ा मुठभेड़ में आतंकवादी मारा गया, एक जवान बलिदान, अधिकारी सहित चार जवान घायल

कुपवाड़ा मुठभेड़ में आतंकवादी मारा गया, एक जवान बलिदान, अधिकारी सहित चार जवान घायल

Share this:

Kupwara news : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के करीब माछिल सेक्टर में सेना ने घुसपैठ को विफल करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया। इस दौरान घायल मेजर रैंक के एक अधिकारी समेत चार भारतीय सैनिकों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बताया गया है कि इस घटना में मेजर रैंक के एक अधिकारी समेत पांच जवान घायल हुए। इनमें से एक जवान का बलिदान हो गया।

कामकारी पोस्ट पर सैनिकों को दिखी थी संदिग्ध हलचल

सुरक्षाबलों को शनिवार को माछिल सेक्टर की कामकारी पोस्ट पर कुछ संदिग्ध हलचल दिखी थी। इसके बाद सतर्क जवानों ने भारतीय सीमा की तरफ तेजी से बढ़ रहे आतंकियों को ललकारा, तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने मोर्चा सम्भालते हुए जवाब देना शुरू किया। मुठभेड़ शुरू होते ही सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया। मुठभेड़ के दौरान मेजर रैंक के एक अधिकारी समेत पांच भारतीय सैनिक घायल हो गये। उन्हें तत्काल घटनास्थल से निकाला गया पर उनमें से एक सैनिक बलिदान हो गया है। घायल जवानों को पास के अस्पताल में पहुंचाया गया है। क्षेत्र में आतंकरोधी अभियान जारी है।

Share this:

Latest Updates