Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 10:36 AM

मोतिहारी में अज्ञात चोरों ने आभूषण, नकदी समेत लाखों रुपए का सामान समेटा

मोतिहारी में अज्ञात चोरों ने आभूषण, नकदी समेत लाखों रुपए का सामान समेटा

Share this:

– पताही अंतर्गत रुपनी मठ का है मामला

– पंचायत समिति सदस्य के घर हुई चोरी

– पुलिस ने की मामले की जांच

Patahi, motihari news: थाना क्षेत्र अंतर्गत पश्चिमी पंचायत रुपनी मठ में बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। अज्ञात चोरों ने पंचायत समिति सदस्य फूल कुमारी देवी के घर से लाखों रुपए के कीमती आभूषण व नकदी की चोरी कर ली। चोर पीछे के छत से घर में घुसे और कमरे में रखे लाखों रुपए की कीमती जेवरात व नकदी पार कर ली। सुबह होने पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई। मामले में पीड़ित ने थाना में लिखित आवेदन दिया है। बताया जाता है कि रविवार की देर रात पताही थाना क्षेत्र के पश्चिमी पंचायत अंतर्गत  रुपानी मठ निवासी पंचायत समिति सदस्य फूल कुमारी देवी अपने परिजनों के साथ मकान के अगले हिस्से में बने कमरे में सो रही थी। रात को मौका पाकर चोर छत के रास्ते होकर  मकान के अंदर घुस गए। चोरों ने कमरे का ताला तोड़ दिया और अंदर घुस गए। 

सुबह घटना की मिली जानकारी

चोरों ने वहां रखी पेटी का लॉक तोड़ दिया। चोर ने पेटी में रखे जेवरातों से भरा बैग, एक लाख रुपये की नकदी व अन्य कीमती सामान पार कर दिया और फरार हो गए। सुबह होने पर जब परिजन जागे और अंदर गए तो देखा कि सेफ खुला है और जेवरात व नकदी के साथ अन्य सामान गायब है। चोरी की जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे पताही थाना के दरोगा धनंजय कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए लोगों से पूछताछ की।

ससुर ने थाना में दिया आवेदन

घटना के संबंध में पंचायत समिति सदस्य फूल कुमारी देवी के ससुर सूबेदार राम ने बताया कि देर रात को चोर ने घर के पीछे से बने किचन घर के ऊपर से होकर छत के रास्ते होते हुए सीढ़ी घर से घर के अंदर चोर घुस गया। घर के कमरे में हम लोगों सो रहे थे। चोर ने सभी कमरो का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था। सुबह हुआ तब चोरी की घटना की जानकारी मिली। बताया कि चोर ने घर में रखी एक पेटी का ताला तोड़कर उसमें रखे करीब एक लाख रुपये नगद, दो लाख का आभूषण,  तीस हजार का तीन मोबाइल फोन, महंगा कपड़ा सहित लगभग 5 लाख रुपए का सामान चोरी कर ले गए। घटना के संबंध में पंचायत समिति सदस्य के ससुर ने थाना में आवेदन दिया है। खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था। 

गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी

पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि रूपनी गांव के पंचायत समिति सदस्य के घर देर रात्रि को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी का घटना को अंजाम दिया गया था। पीड़ित ने घटना को लेकर जानकारी दी थी। घटनास्थल पर दारोगा धनंजय कुमार को भेजा गया था। जांच पड़ताल की गई है। पुलिस चोर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Share this:

Latest Updates