Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 2:53 PM

मोतिहारी में नाव पलटने से युवक की मौत, 48 घंटे बाद शव बरामद

मोतिहारी में नाव पलटने से युवक की मौत, 48 घंटे बाद शव बरामद

Share this:

Chiraiya, motihari news : थाना क्षेत्र अंतर्गत सरसावा गांव स्थित सिकरहना नदी में बुधवार को डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी केदार पासवान का 19 वर्षीय पुत्र नगीना पासवान के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक एवं उसके पिता दोनों दूसरे प्रदेश में रहकर मजदूरी करते थे। इस बीच अचानक मृतक के पिता की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद दोनों पिता- पुत्र घटना के दिन अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान सरसावा घाट पर वे दोनों एक नाव पर सवार होकर खुद से नाव चलाकर नदी पार कर रहे थे। 

रस्सी के सहारे नदी पार करते हैं ग्रामीण 

चूंकि उक्त घाट पर नाव खेवने वाला कोई केवट नहीं रहता है। इस कारण ग्रामीण खुद से इस पार से उस पार लगी रस्सी के सहारे नदी पार करते हैं और मोतिहारी शहर की ओर जाते हैं। नाव जैसे ही बीच नदी में पहुंची कि पानी की तेज धारा होने के कारण नाव पलट गई। नाव पलटने से मृतक के पिता किसी तरह से तैरकर नदी से बाहर आ गए। जबकि पुत्र पानी में डूब गया। सूचना मिलने पर गांव के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच शव की काफी खोजबीन की। लेकिन शव का कोई अता पता नही चला। 

बरदाहा के पास शव बरामद किया

तब जाकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना चिरैया सीओ आराधना कुमारी को दिया। सीओ की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने गुरुवार को युवक की काफी खोजबीन की लेकिन सफलता नहीं मिली। वही दूसरे दिन शुक्रवार को एसडीआरएफ की टीम ने सरसावा घाट से युवक को ढूंढते हुए पकडीदयाल थाना क्षेत्र के बरदाहा के पास शव को बरामद किया। शव मिलते ही पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। मौके पर सीओ अराधना कुमारी, राजस्व कर्मचारी नीतिश कुमार सहित एसडीआरएफ एवं स्थानीय थाना के पुलिस बल मौजूद थे।

Share this:

Latest Updates