– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

UP : अमेठी में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष,4 लोगों की गई जान, 6 घायल

IMG 20220316 WA0003

Share this:

Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश) के अमेठी में 15 मार्च की देर रात ग्राम समाज की जमीन को लेकर बड़ा बवाल हुआ है। गुंगवाछ के राजापुर कौहार में खूनी संघर्ष में 4 लोगों की जान चली गई और 6 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि विवाद इतना बढ़ा कि पूर्व प्रधान के घर में घुसकर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से दूसरे परिवार ने हमला कर दिया। हमले में चार घायल लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि कुछ की हालत गंभीर है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मृतकों में पूर्व प्रधान, उनकी पत्नी, बेटा और भाई शामिल हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गांव राजापुर मजरे गुंगवाक्ष निवासी अमरेश यादव पूर्व में ग्राम प्रधान रहे हैं। उनका जमीन को लेकर पड़ोसी से विवाद चल रहा था। बस इसी बात को लेकर उनकी रामदुलारे पक्ष से कहासुनी हुई थी। आखिर में मारपीट की नौबत आन पड़ी। पड़ोसियों ने लाठी डंडे व धारदार हथियार से अमरेश पक्ष पर हमला बोल दिया।

पूरे इलाके में हड़कंप, पुलिस तैनात

इस हमले के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने सभी घायलों को सीएचसी अमेठी पहुंचाया. मारपीट की घटना में एक साथ हुई चार मौतों को लेकर पूरे गांव में पुलिस तैनात की गई है। अमेठी समेत कई थानों की फोर्स गांव में तैनात है। इसके साथ ही पुलिस की तरफ से मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates