Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

साहित्यकार पुष्पा प्रियदर्शिनी के निधन पर वृंदावन कॉलोनी में शोकसभा, दी गई श्रद्धांजलि

साहित्यकार पुष्पा प्रियदर्शिनी के निधन पर वृंदावन कॉलोनी में शोकसभा, दी गई श्रद्धांजलि

Share this:

Dhanbad News: सामाजिक साहित्यिक जागरुकता मंच, धनबाद के तत्वावधान मे वृंदावन कॉलोनी मे जिला संयोजक राजेश राय के संयोजन में लोकप्रिय साहित्यकार सह वरिष्ठ शिक्षिका पुष्पा प्रियदर्शिनी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई । सभा में दो मिनट का मौन रखकर मृतात्मा के प्रति शोक व्यक्त किया गया। इस मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में गणमान्य लोगों ने पुष्पा प्रियदर्शिनी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भाव भीनी श्रद्धांजलि दी । संस्था के राष्ट्रीय संस्थापक संजय सिंह ” चंदन ” ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से धनबाद ही नहीं झारखंड साहित्य जगत को अपूरणीय क्षति हुई है l उन्होंने कहा कि वह धनबाद साहित्य जगत मे ” ध्रुव तारा ” की तरह थी। जिनकी पहचान लोकप्रिय ग़ज़लकार के रूप में थी, आज उनके दुःखद निधन पर साहित्य जगत मर्माहत है l ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं परमात्मा उन्हें दुःख सहने की साहस और संबल दें। श्रद्धांजलि सभा में डॉ राम अवतार सिंह, डॉ अरविंद अंशुमान, पत्रकार उमेश तिवारी, महेंद्र नाथ सहाय, रंजन श्रीवास्तव,संतोष सिंह, रवींद्र उपाध्याय, गणेश पांडेय, विद्युत प्रकाश मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Share this: