Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

रिम्स को देश के बेहतरीन संस्थानों की श्रेणी में लायेंगे : डॉ. इरफान अंसारी

रिम्स को देश के बेहतरीन संस्थानों की श्रेणी में लायेंगे : डॉ. इरफान अंसारी

Share this:

  • रिम्स शासी परिषद की बैठक में सम्पन्न
    -16 अहम एजेंडों पर हुई गहन समीक्षा
  • स्वास्थ्य मंत्री ने दिये कड़े निर्देश
  • एमआरआई मशीन की खरीद पर त्वरित आदेश
  • ट्रॉमा सेंटर और वेंटीलेटर सुधार पर जोर

Ranchi news : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा है कि हम रिम्स को देश के बेहतरीन संस्थानों की श्रेणी में लाना चाहते हैं। यह तभी सम्भव है जब सभी जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी गम्भीरता से अपनी भूमिका निभायें। हर स्तर पर बदलाव लाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। रिम्स की व्यवस्था को बदलने के लिए मैं पूरी तरह गम्भीर हूं। इस दिशा में मेरी लगातार मुख्यमंत्री जी से वार्ता होती रहती है और उनका मार्गदर्शन मुझे निरन्तर मिल रहा है। बहुत जल्द रिम्स में एक बड़ा और व्यापक बदलाव देखने को मिलेगा। थोड़ा समय जरूर लग सकता है, लेकिन बदलाव की बयार अब लोगों को दिखने लगी है और आनेवाले समय में और भी ठोस कदम उठाये जायेंगे, जिससे मरीजों को बेहतर इलाज और आधुनिक सुविधाएं मिल सकें। वह राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स (राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान), रांची में शनिवार को रिम्स शासी परिषद की महत्त्वपूर्ण बैठक में बोल रहे थे ।

निजी प्रैक्टिस पर होगी सख्त कार्रवाई

मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि सरकारी ड्यूटी के दौरान बाहर प्राइवेट प्रैक्टिस करनेवाले डॉक्टरों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। टफक मशीन की खरीद प्रक्रिया को त्वरित गति देने का आदेश निदेशक को दिया गया है। ट्रॉमा सेंटर में खराब पड़े वेंटीलेटरों को बदलने/मरम्मत करने, बिल्डिंग की मरम्मत और साफ-सफाई को प्राथमिकता देने के भी निर्देश दिये गये हैं।

अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि निदेशक को कई मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिये गये हैं और आनेवाले समय में रिम्स में ठोस बदलाव नजर आयेगा।

रिम्स निदेशक ने बैठक को सकारात्मक और परिणामदायक बताया और भरोसा दिलाया कि आनेवाले दिनों में रिम्स में व्यापक सुधार देखने को मिलेगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि अगली बैठक 09 अक्टूबर 2025 को होगी, जिसमें शेष प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की जायेगी।

बैठक में विभिन्न एजेंडों पर गहन विचार-विमर्श हुआ। इनमें क्रय में देरी और उससे उत्पन्न समस्याएं, ट्रॉमा सेंटर की सुविधाएं व खामियां, रख-रखाव व्यवस्था और खराब वेंटीलेटरों की स्थिति, आवश्यक मशीनों की खरीद और उपयोग, इलाज की वर्तमान स्थिति और सुधार की रूपरेखा आदि शामिल हैं।

बैठक में विधायक सुरेश कुमार बैठा, अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, वित्त सचिव, रिम्स निदेशक, रांची विश्वविद्यालय के कुलपति, रिनपास निदेशक, प्रमंडलीय आयुक्त सहित कई अधिकारी एवं गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Share this:

Latest Updates