Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

जब हैदराबाद के एक शख्स ने 12 महीनों में Swiggy से ऑर्डर की 7.3 लाख रुपये की इडली !

जब हैदराबाद के एक शख्स ने 12 महीनों में Swiggy से ऑर्डर की 7.3 लाख रुपये की इडली !

Share this:

जब हैदराबाद के एक शख्स ने 12 महीनों में Swiggy से ऑर्डर की 7.3 लाख रुपये की इडली !

New Delhi news : फूड डिलीवरी करनेवाली कम्पनी स्विगी ने हर साल 30 मार्च को मनाये जानेवाले विश्व इडली दिवस के अवसर पर अपना विश्लेषण जारी किया है। कम्पनी ने इस बार ‘विश्व इडली दिवस’ के अवसर पर बताया कि उसके एक हैदराबाद यूजर ने पिछले 12 महीनों में 7.3 लाख रुपये की इडली का ऑर्डर दिया। कम्पनी ने एक बयान में कहा कि इडली ऑर्डर करने का सबसे व्यस्त समय सुबह 08 बजे से 10 बजे के बीच है। बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोयम्बटूर और मुम्बई सहित कई शहरों के उपभोक्ता भी रात के खाने के दौरान इडली का आनन्द लेते हैं।

इन 03 शहरों में इडली की सबसे ज्यादा मांग

बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई टॉप-3 शहरों के रूप में उभरे, जहां इडली का सबसे ज्यादा ऑर्डर किया जाता है। इसके बाद मुम्बई, पुणे, कोयंबटूर, दिल्ली, विजाग, कोलकाता और विजयवाड़ा हैं। सभी शहरों में प्लेन इडली को ज्यादा पसंद किया गया।

स्विगी ने कहा, “बेंगलुरु में रवा इडली खास तौर से लोकप्रिय है, जबकि घी/नेयी करम पोडी इडली तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में पसंद की जाती है। थट्टे इडली और मिनी इडली को भी शहरों में इडली के ऑर्डर के बीच रेगुलर स्पॉट्स मिले हैं।”

मसाला डोसा पहले नम्बर पर

मसाला डोसा के बाद इडली दूसरा सबसे ज्यादा ऑर्डर किये जानेवाला ब्रेकफास्ट आइटम है। ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म के मुताबिक, इडली के लिए प्रसिद्ध टॉप-5 रेस्टोरेंट बेंगलुरु में आशा टिफिन्स, बेंगलुरु और चेन्नई में ए2बी-अडयार आनन्द भवन, हैदराबाद में वरलक्ष्मी टिफिन्स, चेन्नई में श्री अक्षयम और बेंगलुरु में वीणा स्टोर्स हैं।

New Delhi news : फूड डिलीवरी करनेवाली कम्पनी स्विगी ने हर साल 30 मार्च को मनाये जानेवाले विश्व इडली दिवस के अवसर पर अपना विश्लेषण जारी किया है। कम्पनी ने इस बार ‘विश्व इडली दिवस’ के अवसर पर बताया कि उसके एक हैदराबाद यूजर ने पिछले 12 महीनों में 7.3 लाख रुपये की इडली का ऑर्डर दिया। कम्पनी ने एक बयान में कहा कि इडली ऑर्डर करने का सबसे व्यस्त समय सुबह 08 बजे से 10 बजे के बीच है। बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोयम्बटूर और मुम्बई सहित कई शहरों के उपभोक्ता भी रात के खाने के दौरान इडली का आनन्द लेते हैं।

इन 03 शहरों में इडली की सबसे ज्यादा मांग

बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई टॉप-3 शहरों के रूप में उभरे, जहां इडली का सबसे ज्यादा ऑर्डर किया जाता है। इसके बाद मुम्बई, पुणे, कोयंबटूर, दिल्ली, विजाग, कोलकाता और विजयवाड़ा हैं। सभी शहरों में प्लेन इडली को ज्यादा पसंद किया गया।

स्विगी ने कहा, “बेंगलुरु में रवा इडली खास तौर से लोकप्रिय है, जबकि घी/नेयी करम पोडी इडली तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में पसंद की जाती है। थट्टे इडली और मिनी इडली को भी शहरों में इडली के ऑर्डर के बीच रेगुलर स्पॉट्स मिले हैं।”

मसाला डोसा पहले नम्बर पर

मसाला डोसा के बाद इडली दूसरा सबसे ज्यादा ऑर्डर किये जानेवाला ब्रेकफास्ट आइटम है। ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म के मुताबिक, इडली के लिए प्रसिद्ध टॉप-5 रेस्टोरेंट बेंगलुरु में आशा टिफिन्स, बेंगलुरु और चेन्नई में ए2बी-अडयार आनन्द भवन, हैदराबाद में वरलक्ष्मी टिफिन्स, चेन्नई में श्री अक्षयम और बेंगलुरु में वीणा स्टोर्स हैं।

Share this:

Latest Updates