Mumbai news, Bollywood news : बॉलीवुड में अगर गीत-संगीत के इतिहास पर दृष्टिपात करें तो एक से बढ़कर एक बड़ी हस्तियों ने समय-समय पर अपना शानदार मुकाम हासिल किया। गायिकाओं में शमशाद बेगम, सुरैया, लता मंगेशकर, आशा भोंसले, उषा मंगेशकर और इसी कड़ी में आज हम श्रेया घोषाल का नाम भी शामिल कर सकते हैं। श्रेया घोषाल और अलका याग्निक के पीरियड को एक कहा जा सकता है। पहले अलका, उसके बाद श्रेया दोनों ने ही अपने-अपने अंदाज में बॉलीवुड में गायकी के क्षेत्र में अपना नाम रोशन किया। आज श्रेया घोषाल अलका से अधिक एक्टिव हैं। 41 साल की उम्र में उनके गले में 6 साल के बच्ची की आवाज आप सुन सकते हैं।
1000 से अधिक गए हैं गाने
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में आज से 41 साल पहले जन्मी श्रेया के बारे में कहा जाता है कि महज 4 साल के उम्र में ही श्रेया ने अपनी सुरीली की आवाज का जादू बिखेरना शुरू कर दिया था। 6 साल की उम्र में तो उसकी मखमली आवाज में सबको कायल कर दिया। देश में ही नहीं विदेशो में भी इनकी आवाज का जादू चलता है। बॉलीवुड को इस सिंगर ने अब तक 1000 से ज्यादा गाने दिए हैं। यह जानकर आपको आश्चर्य होगा कि आज भी अमेरिका में इनके नाम से एक दिवस मनाया जाता है। मात्र 16 साल की उम्र में इन्होंने संजय लीला भंसाली की ब्लॉकबस्टर ‘देवदास‘ से अपनी सिंगिंग जर्नी शुरू की थी।
करियर पर एक नजर
श्रेया घोषाल के कैरियर पर अगर नजर डालें तो श्रेया घोषाल बचपन से ही छोटे-मोटे कार्यक्रमों में अपनी सिंगिंग का जादू बिखेरती आई हैं। उन्हें सबसे बड़ा मौका मिला सिंगिंग रियेलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ से, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसी शो ने उनके लिए बॉलीवुड के द्वार खोले थे। श्रेया अपनी आवाज की जादू से ऐसा नशा पैदा कर देती हैं, जो सुनने वालों के दिलों में हमेशा बना रहता है।
सबसे यादगार पल
इतनी कम उम्र में किसी भारतीय गायिका के लिए विदेश में दिवस मनाया जाना वाकई गर्व की बात है। हर साल 25 जून को अमेरिका के ओहायो में श्रेया घोषाल के सम्मान में श्रेया घोषास दिवस मनाया जाता है। याद कीजिए, साल 2010 में जब श्रेया अमेरिका दौरे पर गई थीं तो उस दौरान ओहायो के गवर्नर टेड स्ट्रिकलैंड ने घोषणा की थी था कि अब इस दिन को श्रेया घोषाल डे के रूप में मनाया जाएगा। यह तिथि 25 जून की है।



