– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

62 की उम्र में चले थे दूल्हा बनने, 22 साल कम उम्र की होनेवाली दुल्हनिया ने ठग लिये 60 लाख, इसके बाद जो हुआ…

samachar Samrat

Share this:

He wanted to become a groom at the age of 62, the bride-to-be, who was 22 years younger, cheated him of Rs 60 lakhs, what happened after this…, Rajasthan news, Jaipur news, marriage matrimonial : Rajasthan (राजस्थान) के अजमेर में 62 साल के रिटायर्ड रेलवे अफसर के साथ मैट्रिमोनियल साइट (शादी कराने वाली वेबसाइट) के जरिए धोखा हो गया। ऐसी उम्र में चले थे दूल्हा बनने और हुआ यूं कि उनसे उम्र में 22 साल कम की होने वाली उनकी दुल्हनिया उनसे ₹60 लाख ठग कर गायब हो गई। अब उसका कोई अता-पता नहीं है।

पूरी कहानी इस तरह समझें

अनूप शर्मा (62) उत्तर पश्चिम रेलवे में सीनियर अकाउंट्स ऑफिसर पद से रिटायर्ड हैं। मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए वे रीवा (मध्यप्रदेश) की अनु सिंह (40) से मिले थे।

दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे। बातचीत के दौरान अनु ने कुछ आर्थिक परेशानी बताई। उधार लिये पैसों को चुकाने, घरेलू जरूरत जैसे बहाने बनाकर पैसे की मांग की। अनूप ने अनु को जनवरी 2022 से मार्च 2022 के बीच कुल 60 लाख 82 हजार रुपये उधार दिए। मई के आखिरी हफ्ते में महिला ने फोन बंद कर दिया। उसके भाई का फोन भी स्विच ऑफ हो गया। जून माह में उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज करवाया। अनूप शर्मा एक उदाहरण मात्र समाज में ऐसे कई के सामने आते रहते हैं। समझने लायक बात यह है कि इस तरह से के झांसों से हम अपने को कैसे बचा सकते हैं।

धोखे से बचने के लिए अपनाएं ये तरीके

  1. वेबसाइट की जांच पड़ताल कर लें- जिस साइट पर ID बनाने वाले हैं, वो सही है या नहीं, चेक करें। इसके लिए दोस्तों से बात करें। संभव हो तो उन लोगों से बात करें, जिन्होंने मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए शादी की है।
  1. प्रोफाइल चेक करें- मान लीजिए कि आपने सही वेबसाइट पर ID बना ली है। अब ये चेक करना होगा कि जिस व्यक्ति से आप जुड़ने वाले हैं, उसकी ID सही है या नहीं। आप किसी की भी प्रोफाइल में दी गई जानकारी को सच नहीं मानें। वह गलत भी हो सकती है।
  1. निजी जीवन के बारे में न बताएं- अगर सामने वाला शख्स आपसे कुछ पर्सनल सवाल करता है तो आप जवाब देने से बचें। अगर वह सेक्स लाइफ या फ्यूचर प्लानिंग जैसी निजी जीवन को लेकर हद से ज्यादा सवाल करता है तो अलर्ट हो जाएं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates