Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

तुम मुझे यूं भुला न पाओगे, जब कभी भी सुनोगे गीत मेरे, संग-संग तुम भी….

तुम मुझे यूं भुला न पाओगे, जब कभी भी सुनोगे गीत मेरे, संग-संग तुम भी….

Share this:




Mumbai news, Bollywood news :जब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में गायकों की चर्चा होती है तो केएल सहगल से शुरू हुआ गायकी का सफर मोहम्मद रफी तक आते-आते अपनी प्रौढ़ता को प्राप्त कर जाता है। यह कहा जाता है कि शुरू में मुकेश केएल सहगल की नकल करते थे। उसके बाद उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई। मोहम्मद रफ़ी और मुकेश का समय लगभग एक ही माना जाता है। 1976 में मुकेश इस दुनिया को छोड़कर गए थे और ठीक उसके चार साल बाद 1980 में मोहम्मद रफी दुनिया से रुखसत हो गए। उस वक्त उनका गया यह गीत- तुम मुझे यूं भुला न पाओगे, जब कभी भी सुनोगे गीत मेरे, संग संग तुम भी गुनगुनाओगे, को लोगों ने बड़ी शिद्दत से याद किया था। आज भी यह गीत अमर बनकर लोगों के दिलों पर राज करता है।


फकीर के गीत से प्रेरित होकर गायकी का करने लगे अभ्यास


मोहम्मद रफी के बारे में यह बताया जाता है कि उन्होंने बचपन में नई का भी काम किया था। 1933 में लाहौर की नाई की दुकान में पंडित जीवनलाल की नजर 9 साल के नाई फिक्को (मोहम्मद रफी) पर ना पड़ती, तो मोहम्मद रफी इतने बड़े गायक ना हुए होते। उनका जन्म 24 दिसंबर 1924 को कोटला सुल्तान सिंह, अमृतसर में हुआ था। बताया जाता है कि गांव की गलियों में गाना गाते हुए एक फकीर को देखकर रफी ऐसे प्रभावित हुए कि रोजाना उसे सुनने का इंतजार करते थे। इसी रुचि ने उन्हें गाय की की ओर मोड़ा और वह प्रतिदिन गायकी का अभ्यास करने लगे।


सहगल ने बड़ा गायक बनने की भविष्यवाणी की थी


13 साल की उम्र में ऑल-इंडिया एक्जीबिशन, लाहौर में पहली पब्लिक परफॉर्मेंस दी। और इसके बाद उनके गाय की का सफर आगे बढ़ता चला गया। केएल सहगल ने प्रारंभ में ही कहा था कि ये लड़का एक दिन बड़ा गायक बनेगा। सचमुच जब फिल्मों में अवसर मिला तो प्रारंभ से लेकर अंत तक पूरी फिल्म इंडस्ट्री में मोहम्मद रफी छाए रहे। यदि उनके गीतों के उपलब्धि देखनी हो तो आप अनमोल गुड़िया (1946), शहीद (1948), दीदार (1951), कोहीनूर (1960) जैसी फिल्मों में बेहतरीन गाने सुन सकते हैं।

‘बैजू-बावरा’ में प्लेबैक सिंगिंग करने के बाद रफी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Share this:

Latest Updates