Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

कुत्ते का काटना होता है बेहद खतरनाक, यदि कुत्ता काट ले तो सबसे पहले क्या करना चाहिए?

कुत्ते का काटना होता है बेहद खतरनाक, यदि कुत्ता काट ले तो सबसे पहले क्या करना चाहिए?

Share this:

New Delhi news : कुत्ता काटने के मामले आये दिन हमारे सामने आते रहते हैं। हाल ही में एक मामला सामने आया जहां, एक बच्चे की कुत्ता काटने के बाद मौत हो गयी। मामला परेशान करनेवाला इसलिए भी है क्योंकि बच्चे को कुत्ता लगभग एक महीने पहले काटा, उसने इंजेक्शन नहीं लिया और फिर रेबीज की वजह से उस बच्चे की दर्दनाक मौत हुई। इस मामले से हमें समझना होगा कि कुत्ता काटने के बाद हमें किन बातों का ख्याल रखना चाहिए। क्या करें और क्या नहीं…।

कुत्ता काटने के बाद सबसे पहला काम यह करें

जब भी कुत्ता काटे, तो सबसे पहले जिस स्थान पर कुत्ते ने काटा है, वहां तुरंत जीवाणुरहित पट्टी लपेटें। घाव पर अच्छे से पट्टी बांध दें और फिर उसके बाद तुरन्त नजदीकी डॉक्टर को दिखायें।

कुत्ता काटने के बाद फर्स्ट एड क्या है ?

अगर कभी भी कुत्ता काट ले, तो रैबीज से बचने के लिए फर्स्ट एड के तौर पर आपको उसे घाव को 15 मिनट तक धोना चाहिए और फिर वहां पट्टी बांध देनी चाहिए। उसके बाद तुरन्त नजदीकी डॉक्टर से दिखाना चाहिए।

कुत्ते के काटने के घरेलू उपाय करें या नहीं ?

इस सिचुएशन में घरेलू उपाय करना खतरनाक हो सकता है। किसी भी प्रकार के नीम हकीम या फिर घरेलू उपाय के चक्कर में ना पड़ कर आपको जल्द से जल्द डॉक्टर से दिखाना चाहिए।

घर में कुत्ते के दांत लगने पर या स्क्रैच करने के बाद भी रेबीज हो सकता है?

अगर आपने अपने घर के पालतू कुत्ते को टीका लगवाया है, तो फिर इसकी सम्भावना कम है। मगर, फिर भी अगर आपके कुत्ते का दांत लग जाये या फिर स्क्रैच कर दे, तो उसके बाद तुरन्त डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए और डॉक्टर के निर्देशानुसार टीका लगवाना चाहिए।

कुत्ता काटने के कितने घंटे के अंदर इंजेक्शन लगवाना चाहिए ?

कुत्ता काटने के 24 घंटे के अन्दर ही इंजेक्शन लगवाना बहुत जरूरी होता है। हालांकि, आमतौर पर इसके पांच इंजेक्शन लगते हैं। पहले इंजेक्शन लगने के तीसरे दिन दूसरा इंजेक्शन लगता है ; फिर सातवें दिन इंजेक्शन लगता है और उसके बाद 14वें दिन और लास्ट में 28 में दिन इंजेक्शन लगना जरूरी है।

रेबीज के लक्षण कितने दिन में दिखते हैं ?

एक से तीन महीने के आसपास आपको रेबीज के लक्षण दिखने लगते हैं। इसमें शरीर की मांसपेशियों में दर्द, बुखार, सिर दर्द, मांसपेशियों में ऐंठन, मानसिक संतुलन का बिगड़ना जैसे लक्षण शामिल हैं।

क्या हर कुत्ते के काटने से रेबीज होता है ?

अगर रेबीज से संक्रमित कुत्ता हमें काट ले, तो रेबीज हो सकता है। मगर, आजकल लोग अपने पालतू कुत्तों को इसका टीका पहले से लगवा देते हैं, जिससे इसकी सम्भावना कम रहती है। मगर, फिर भी आवारा कुत्तों में यह सम्भावना जतायी जा सकती है कि उन्हें रेबीज हो सकता है, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें, क्योंकि यह आपको नहीं पता कि किस कुत्ते में रेबीज है या नहीं ; इसलिए तुरन्त डॉक्टर से सम्पर्क करें।

Share this:

Latest Updates