Dhanbad news: चंदनकियारी स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय 14 वीं झारखंड राज्य ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 गत 25 और 26 मई को संपन्न हुआ। इसमें धनबाद जिला महिला एथलेटिक्स टीम ओवरऑल चैंपियन हुई। इस प्रतियोगिता में धनबाद की महिलाओं का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। पदक विजेताओं का नाम निम्न है।
महिला वर्ग- 400 मी रेस में संगीता कुमारी (पीटीएफ) ने रजत पदक, लंबी कूद में ज्योति कुमारी (पीटीएफ )ने रजत पदक, गोला फेंक में माधुरी कुमारी (पीटीएफ) ने रजत पदक , भाला फेंक में खुशबू कुमारी (पीटीएफ) ने रजक पदक , 10000 मीटर रेस में अनिता दास (मैथन) ने स्वर्ण पदक , संध्या कुमारी (मैथन) ने कांस्य पदक ,चक्का फेंक में भूमिका राय (एम पी एल) ने स्वर्ण पदक, शिल्पा सहित (एम पी एल) ने रजत पदक, तार गोला फेंक में राजेश्वरी सिंह(एम पी एल) ने स्वर्ण पदक, भाला फेंक में सरस्वती कुमारी(एम पी एल) ने कांस्य पदक,
पुरुष वर्ग- तार गोला फेक में प्रवीण चंद्र मिश्रा( स्वतंत्र) ने स्वर्ण पदक, दीपक कुमार महतो( स्वतंत्र) ने रजत पदक ,संदीप धोष (स्वतंत्र) ने रजत पदक हासिल किया। चार गुना 100 मीटर रिले रेस में कांस्य पदक हासिल करने वाले शहबाज खान (पीटीएफ), आकाश दत्त ( पीटीएफ), टीपू साहू (पीटीएफ ) ,इम्तियाज अंसारी( मैथन), चार गुना 100 मी मिक्स रिले में कांस्य पदक हासिल करने वाले ज्योति कुमारी पीएफ संगीता कुमारी( पीटीएफ), शाहबाज खान ( पीटीएफ), इम्तियाज अंसारी (मैथन ) । सभी पदक विजेताओं को धनबाद जिला एथलेटिक संघ की अध्यक्ष किरण रानी नायक, सचिन बंधन टोप्पो, कोषाध्य जुबेर आलम ,संघ के पदाधिकारि आर पी सिंह, अभिजीत पात्रा, सरफराज खान, मोहम्मद फरीद, सुजापा ठाकुर, सुजल ठाकुर, जयराम भगत, सुनील कुमार मिश्रा, तारकनाथ दास, ए के तिवारी, विनय कुमार, बलराम सिंह, पी के बैनर्जी, टी के पाल, प्रशांत कुमार अंकित कुमार दुबे, विनोद रावत,प्रमोद कुमार, इत्यादि ने बधाई दी धनबाद जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहार ने खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की कामना की और धनबाद जिला का नाम राष्ट्रीय स्तर एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने की कामना की।



