New Delhi news : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) शुक्रवार को 50 बेसिस पॉइंट्स की ‘जंबो रेट कट’ कर सकता है। ये बात एसबीआई की रिसर्च रिपोर्ट में कही गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, क्रेडिट साइकल को फिर से बहाल करने और अनिश्चितताओं का मुकाबला करने के लिए केंद्रीय बैंक रेपो रेट में 0.5 प्रतिशत की बड़ी कटौती कर सकता है।
सेंट्रल बैंक ने फरवरी और अप्रैल में प्रमुख ब्याज दर (रेपो रेट) में 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की थी, जिससे ये दर 6 प्रतिशत हो गई है।
आरबीआई की दरें तय करने वाली मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी (एमपीसी) की बैठक 4 जून से शुरू होने जा रही है। एमपीसी शुक्रवार को बैठक में लिए गए निर्णय की घोषणा करेगी। एसबीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि हमें जून की पॉलिसी में 50 बेसिस पॉइंट की दर में कमी की उम्मीद है। वहीं, कई अर्थशास्त्रियों ने सोमवार को उम्मीद जताई है कि चूंकि महंगाई 4 प्रतिशत के औसत लक्ष्य से नीचे बनी हुई है। ऐसे में आरबीआई ग्रोथ को पुश देने के लिए लगातार तीसरी बार 25 बेसिस पॉइंट की कटौती कर सकता है।
घटने लगी हैं ब्याज दरें
क्रिसिल के नोट के अनुसार बैंक ब्याज दरों में कमी आनी शुरू हो गई है, जिससे घरेलू मांग को बढ़ावा मिलना चाहिए। बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य अर्थशास्त्री मदन सवनवीस के अनुसार, ‘इन्फ्लेशन स्थिर बना हुआ है और आरबीआई के तमाम उपायों के जरिए लिक्विडिटी की स्थिति भी सहज बनी हुई इसी के साथ हमारा मानना है कि एमपीसी 6 जून को रीपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती करेगी।’



