Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

चलंत मध्याह्न भोजन योजना का सरयू राय ने किया औचक निरीक्षण

चलंत मध्याह्न भोजन योजना का सरयू राय ने किया औचक निरीक्षण

Share this:

मानगो में भी चलंत भोजनालय खोलने की योजना

Jamshedpur news: जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने उनकी पहल पर चलाए जा रहे चलंत मध्याह्न भोजन योजना का औचक निरीक्षण किया और जरूरतमंद लाभुकों के साथ दोपहर का भोजन ग्रहण किया।

 उल्लेखनीय है कि चलंत मध्याह्न भोजन योजना विगत 4 जून, 2025 को आरंभ की गई। इसका दस दिन पूरा होने के अवसर पर विधायक सरयू राय ने योजना के संचालन का निरीक्षण किया और पाया कि परोसा जा रहा भेजन साफ-सूधरा और स्वादिष्ट है।

सरयू राय ने बताया कि मात्र 5 रुपए देकर कोई भी व्यक्ति श्री बालाजी अन्नपूर्णा चलंत भोजनालय से भरपेट भोजन कर सकता है। भोजन में चावल, दाल, सब्जी और आचार लाभुकों को दिया जाता है। आज शनिवार होने के कारण मध्याह्न भोजन में खिचड़ी, चोखा, पापड़ और अचार परोसा गया।

उन्होंने बताया कि कुल 202 लोगों ने कदमा बाजार के सामने खड़ा किए गए चलंत भोजन वाहन से भरपेट भोजन किया।

उन्होंने बताया कि श्री बालाजी मध्याह्न भोजन योजना के लिए विधायक निधि से वाहन दिया है जबकि भोजन की व्यवस्था स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के द्वारा की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम से लाभान्वित होने वाले दैनिक मजदूरी करने वाले श्रमिक, बाजार के दुकानों पर काम करने वाले श्रमिक, निर्माण कार्य में लगे श्रमिक शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि यदि कोई साधारण व्यक्ति भी घर से बाजार अथवा किसी अन्य कार्य से निकला है और भोजन के समय घर नहीं जा पा रहा है तो ऐसे व्यक्ति भी विधायक निधि पोषित श्री बालाजी चलंत मध्याह्न भोजनालय से मात्र 5 रु. शुल्क देकर भरपेट भोजन प्राप्त कर सकते हैं।

काउंटर पर खड़े होकर श्री राय ने भोजन करने वाले लोगों को 5 रुपए का  टोकन भी दिया तथा चलंत वाहन के भीतर जाकर उन्हें भोजन भी परोसा।

1000046978

भोजन करने वालों से उन्होंने इस योजना के बारे में बातचीत की जिसमें प्रायः सभी ने एक स्वर से कहा कि इस योजना से उन्हें काफी राहत मिल है। वे मात्र 5 रुपए देकर इस योजना से भपेट भोजन प्राप्त कर रहे हैं। भोजन के स्वाद एवं भोजन परोसने में साफ-सफाई के बारे में भी भोजनार्थियों ने अपनी राय व्यक्त की और कहा कि चलंत भोजन वाहन से मिलने वाला भोजन काफी स्वादिष्ट और स्वास्थ्यकर है। इसे परोसने में साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

1000046974

इस अवसर पर वहाँ उपस्थित मीडियाकर्मियों से बात करते हुए श्री राय ने कहा कि स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के द्वारा मध्याह्न भोजन योजना की व्यवस्था कर रहा है। यदि दयालु प्रवृत्ति के उदार व्यक्ति अथवा अन्य संस्थाएं भी इसमें सहयोग के लिए तैयार होंगी तो अपनी विधायक निधि से एक और वाहन उपलब्ध करा सकते हैं। अभी तक करीब 200 की संख्या में लोग इस योजना से भोजन ग्रहण कर रहे हैं। इस संख्या को 500 तक ले जाने का लक्ष्य है। इस कार्यक्रम में लगे भोजन बनाने वालों और भोजन परोसने वालों तथा वाहन चलाने वाले का उन्होंने धन्यवाद दिया।

Share this:

Latest Updates