Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sat, Apr 12, 2025 🕒 4:02 AM

BIHAR: लखीसराय में तिलक का खाना खाकर पहुंचे घर, उसके बाद शुरू हो गई उल्टी और दस्त, फूड प्वाइजनिंग से …

BIHAR: लखीसराय में तिलक का खाना खाकर पहुंचे घर, उसके बाद शुरू हो गई उल्टी और दस्त, फूड प्वाइजनिंग से …

Share this:

Bihar (बिहार) के लखीसराय जिले में तिलक का खाना खाने के बाद 150 से अधिक लोगों के फूड प्वाइजनिंग का शिकार होने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  नगर थाना क्षेत्र के इंग्लिश मोहल्ला में 17 अप्रैल की रात को इन सभी लोगों ने तिलक में खाना खाया था। फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए लोगों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। इनका निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि खाना खाकर घर पहुंचने के बाद धीरे-धीरे लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत आने लगी। कुछ लोग जो देर रात तक होटल में ही रुके थे, उन्हें भी ऐसी शिकायतें मिली हैं।

होटल में था तिलक का आयोजन

 इंग्लिश मुहल्ला निवासी रामजतन साव के पुत्र धीरज कुमार का तिलकोत्सव कार्यक्रम  नजदीक एक निजी होटल में रखा गया था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे और अधिकतर लोगों ने भोज भी खाया था। खाना खाकर जब लोग वापस घर लौटे तो रातभर लोगों में कै-दस्त होने की शिकायत आने लगी। बीमार होने वालों में जगदीश तांती, राधा कुमारी, राजनंदनी कुमारी, रूना कुमारी, आशीष कुमार, हिमांशु कुमार, रवि,रोहित, प्रीतम शामिल हैं।

लड़का-लड़की परिवार के थे 226 लोग

लड़की के भाई प्रदीप कुमार ने बताया कि वे लोग लड़का व लड़की के परिवार वाले मिलाकर कुल 226 लोग थे। भोजन के लिए विवाह भवन प्रबंधन को प्रत्येक प्लेट की दर से साढ़े सात सौ रुपये दिए थे। उसके बाद भी गड़बड़ भोजन परोस दिया गया। सभी लोग रात में भोज खाकर जैसे ही निकले कि करीब डेढ़ सौ से अधिक लोगों के बीमार पड़ने की खबर आने लगी। कई लोग घर चले गए थे, तो वहीं से लोगों ने बीमार पड़ने की सूचना दी। जो लोग यहीं रुक गए थे, उनके बीमार पड़ने की स्थिति में आसपास के ही निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। 

Share this:

Latest Updates