Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sat, Apr 12, 2025 🕒 10:59 AM

कार्मल स्कूल मामले में डालसा और जिला प्रशासन की टीम ने की जांच

कार्मल स्कूल मामले में डालसा और जिला प्रशासन की टीम ने की जांच

Share this:

Dhanbad News : कार्मल स्कूल डिगवाडीह में दसवीं की छात्राओं से पेन डे के अवसर पर कथित रूप  से शर्ट उतरवाने के मामले पर सोमवार को दूसरे दिन  झालसा के निर्देश पर  प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह चेयरमैन डालसा वीरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा जाँच के लिए गठित  डालसा की आठ सदस्यीय टीम एवं ज़िला प्रशासन की टीम ने एक साथ  मिलकर पूरे मामले की तहकीकात की। इस बाबत जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश राकेश रोशन ने बताया कि जांच के दौरान टीम के द्वारा स्कूल के 10वीं और ग्यारहवीं कक्षा की छात्राओं, स्कूल प्रबंधन ,अभिभावकों का बयान लिया। सारे प्रक्रिया की व बयान की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई। सीसीटीवी फुटेज को टेक्नीशियन की मदद से देखा गया था उसके फुटेज को ले लिया गया है जल्द ही टीम जांच की पूरी रिपोर्ट झालसा को भेज देगी। इसके बाद झालसा का जैसा निर्देश होगा वैसी आगे की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। जांच में क्या कुछ मिला इस बाबत उन्होंने कुछ भी बताने से  इनकार किया।  जांच टीम में अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा धनबाद राकेश रोशन , एसडीएम धनबाद राजेश कुमार, डीएसडब्ल्यू धनबाद अनीता कुजूर , डीईओ निशु कुमारी , सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी , डीसीपीओ साधना कुमारी , सीडीपीओ सिंदरी , जोड़ापोखर थाना प्रभारी , टेक्निकल सेल , एलएडीसीएस चीफ  कुमार विमलेंदु , डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट, असिस्टेंट  मुस्कान चोपड़ा , डालसा सहायक अरुण कुमार , राजेश सिंह, थाना  पीएलबी रविन्द्र शर्मा शामिल थे। बताते हैं कि रविवार को भी डालसा की टीम ने कार्मल स्कूल पहुँचकर जांच पड़ताल की थी ।

Share this:

Latest Updates