Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sat, Apr 12, 2025 🕒 11:40 AM

प्रयागराज महाकुम्भ पहुंचे राजनाथ सिंह ने संगम में लगायी डुबकी

प्रयागराज महाकुम्भ पहुंचे राजनाथ सिंह ने संगम में लगायी डुबकी

Share this:

Mahakumbh Nagar news : केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को प्रयागराज महाकुम्भ पहुंचकर संगम में डुबकी लगायी। संगम स्नान के बाद पत्रकारों के बातचीत करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, ‘मैं इसे अपना सौभाग्य मानता हूं कि परमात्मा ने मुझे यह अवसर प्रदान किया। आज प्रयागराज, संगम में स्नान करने के बाद मैं स्वयं को बहुत ही कृतार्थ महसूस कर रहा हूं। भारतीयता सांस्कृतिक एवं सनातन धर्म की आध्यात्मिक अनुभूति का यह पर्व है, जो प्राचीन वैदिक खगोलीय घटना पर आधारित है।’ रक्षामंत्री ने कहा, ‘यह गंगा, यमुना व सरस्वती के साथ सनातन धर्म की आध्यात्मिक, वैज्ञानिकता और साथ ही साथ सामाजिक समरसता का भी संगम है। विश्व के सबसे बड़े जन समागम का कुशल संचालन जिस तरह से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है, इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। मैं यहां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इसके लिए हार्दिक बधाई देता हूं।’

राजनाथ सिंह ने संगम स्नान की फोटो अपने सोशल मीडिया एकाउंट ‘एक्स’ पर भी पोस्ट की है। राजनाथ सिंह के साथ प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी व अनिल राजभर के अलावा राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी भी मौजूद रहे। राजनाथ सिंह संगम स्नान के बाद आरती में भी शामिल हुए। वह महाकुम्भ में आये संतों से भी भेंट करेंगे।

Share this:

Latest Updates