Jamshedpur: समाजसेवी अशोक गोयल लगातार 18वीं बार सबुज संघ, सोनारी ईस्ट काली पूजा समिति के अध्यक्ष चुने गये हैं. आरके शाही को फिर से संरक्षक चुन लिया गया. सबुज संघ इस वर्ष अपनी 60वीं काली पूजा मना रहा है. काली पूजा कमेटी का गठन 15 अगस्त को सोनारी स्थित सबुज संघ सामुदायिक भवन में आयोजित वार्षिक आमसभा में किया गया. आमसभा में कमिटी के महासचिव काजल मुखर्जी ने विगत एक वर्ष के दौरान आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी आमसभा के समक्ष रखी. कोषाध्यक्ष अभिषेक सान्याल ने आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. आमसभा में निर्णय हुआ कि इस बार काली पूजा के दौरान सात दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. नयी कमिटी में सर्वसम्मति से लगातार 18वीं बार अशोक गोयल को अध्यक्ष चुना गया. इस मौके पर रिंकू नायक, भोली भौमिक, अर्पणा मुखर्जी, केका माल, शोभिन्दो भौमिक, तापस नंदी, सजल दास, अमर दास, प्रदीप बनर्जी एवं अन्य सभी सदस्य उपस्थित थे.
अशोक गोयल अध्यक्ष और आरके शाही संरक्षक चुने गये

Share this:
Share this:


