West Bangal road accident : पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में नेशनल हाईवे-34 पर कारऔर ट्रक की सीधी भिड़ंत में एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना नकाशीपारा में शुक्रवार को हुई। मिली जानकारी के अनुसार कार रायगंज से कोलकाता की ओर आ रही थी। इसी दौरान नकाशीपारा में नेशनल हाईवे – 34 के टोल प्लाजा के समीपसामने से आ रहे एक मालवाहक ट्रक से कार आमने-सामने टकरा गई।
दुर्घटना के लिए कौन जिम्मेदार ?
इस दुर्घटना में 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने शवों को पास के अस्पताल में पहुंचाया। इस हादसे के लिए कौन जिम्मेदार है, इसको अभी संशय बना हुआ है। इस दुर्घटना में कार चालक की गलती थी या ट्रक चालक की यह पुलिस पता लगा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे -34 पर इन दिनों मरम्मत का काम चल रहा था। काम के कारण एक ओर का रास्ता बंद हो गया था। एक ही लेन से गाड़ियां आवाजाही कर रही थीं। लोगों का कहना है कि दुर्घटना का यही मुख्य वजह है। स्थानीय लोगों की भी यही शिकायत है कि यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। सड़क टोल से आगे सिंगल लेन होने के कारण अक्सर गाड़ियां नियंत्रण खो देती हैं। सवाल यह भी उठाया जा रहा है कि ऐसे दुर्घटना संभावित इलाके में ट्रैफिक पुलिस क्यों नहीं तैनात की जाती है।