Durgapur News : दुर्गापुर के बड़जोरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित गुटगड़िया में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। आसमान से कुछ तेजी से धरती की ओर आता दिखा। यह देख पास में ही मौजूद फेरो एलाय फैक्ट्री के कुछ मजदूर उस ओर लपके। वहां जाने पर स्थिति स्पष्ट हुई कि आसमान से धरती पर उतरा वह वस्तु पैराशूट और उसमें लिपटा एक सैनिक था। तुरंत इसकी सूचना बड़जोरा थाने को दी गई। फिर पुलिस पहुंची और उसे आनन-फानन में बड़जोरा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कौन था वह जवान और कैसे हुआ यह हादसा, आइए जानें…
प्रशिक्षण के दौरान ऊंचाई से छलांग लगाने के दौरान हुआ हादसा, मृतक था नौसेना का जवान
बड़जोरा पुलिस ने शक के आधार पर पानागढ़ वायु सेना स्टेशन से संपर्क किया। इसके बाद जवानों की टीम वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बताया जा रहा है कि वायु सेना स्टेशन में नौसेना के जवानों का प्रशिक्षण शिविर चल रहा था। प्रशिक्षण के समय ऊंचाई से छलांग लगाने के दौरान पैराशूट नहीं खुलने से यह घटना घटी। मृतक 29 वर्षीय श्री गोविंद था, जो कि आंध्र प्रदेश का रहने वाला था और नौसेना में कार्यरत था।