Kolkata News : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर पार्टी के प्रति अपनी नाराजगी जतायी है। खास तौर पर इशारे-इशारे में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पुराने बयानों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि मैं बंगाल में तृणमूल के खिलाफ चुप कैसे रह सकता हूं? दिल्ली में कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल से मिलने के कुछ दिनों बाद, पांच बार के पूर्व लोकसभा सदस्य अधीर रंजन चौधरी ने सोशल मीडिया पर अपनी पार्टी के हाईकमान पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला किया है, जो कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के प्रति नरम रुख अपना रहा है।चौधरी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं की आवाज कौन उठायेगा, जो हर दिन पािचम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा पीटे जा रहे हैं? राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस को प्रतिदिन तोड़ने की कोशिश कर रही है। आधिकारिक रूप से आई.एन.डी.आई.ए. ब्लॉक का हिस्सा होने के बावजूद उन्होंने हमें दबाना बंद नहीं किया है।अधीर ने लिखा, ‘मैं अपने पार्टी सहयोगियों के साथ सड़कों पर रहूंगा और उनके आन्दोलन को आगे बढ़ाऊंगा। मैंने अन्याय के साथ समझौता नहीं किया है और न ही कभी करूंगा।’
अधीर चौधरी ने फिर जाहिर किया असंतोष, कहा- मैं तृणमूल के खिलाफ चुप कैसे रह सकता हूं?
Share this:
Share this: