Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Agni Pariksha : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दी अग्नि परीक्षा, मिले पूरे अंक

Agni Pariksha : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दी अग्नि परीक्षा, मिले पूरे अंक

Share this:

Odisha News : इसे धर्म और आस्था के प्रति अटूट विश्वास ही कहेंगे कि एक धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने गए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वारा भक्तों को आग पर चलता देख स्वयं भी अग्नि पथ पर उतर आए और उसे पार भी कर लिया। आग पर चलने की इस परंपरा में उन्हें शत प्रतिशत अंक मिले। यह देख वहां मौजूद ग्रामीण अचंभित रह गए। आखिर कौन हैं ये प्रवक्ता, आइए बताते हैं …

आग पर चलकर लोगों को अचंभित कर दिया

हम बात कर रहे हैं,भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा की। दरअसल, मंगलवार को पुरी जिले की समांग पंचायत के रेबतीरमन गांव में जात्रा का आयोजन था, जहां भक्त जलते हुए अंगारों पर चल रहे थे। तभी पात्रा गांव पहुंच गए और आग पर चलकर लोगों को अचंभित कर दिया। बाद में वे कंठापुर गांव में आयोजित झामू जात्रा में भी गए। वहां भी उन्होंने जात्रा में भाग लिया और अंगारों पर चल पड़े। उन्होंने पूजा-अर्चना की और ग्रामीणों की सलामती के लिए आशीर्वाद मांगा।

क्या है जात्रा

यह वैशाख महीने में मनाया जाता है और यह पणा संक्रांति के दिन समाप्त होता है। जलते हुए कोयले पर नंगे पैर चलकर भक्त अपनी अनुष्ठान व तपस्या समाप्त करते हैं। उत्तर ओडिशा में इसे छड़क पर्व के नाम से जाना जाता है। भक्त आम तौर पर अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए देवता का आह्वान करने के क्रम में आग पर चलते हैं।

Share this: