Odisha News, amazing news, dog and his owner, faithful dog, German shepherd dog : कुत्ते की वफादारी की कहानी हम और आप समय-समय पर सुनते रहे हैं। एक और कहानी ओडिशा से आई है। यहां अपने मालिक के परिवार की रक्षा करते हुए गुरुवार की रात एक जर्मन शेफर्ड कुत्ता ब्लैकी कुर्बान हो गया। कुत्ते ने अपनी वफादारी का सबूत देते हुए घर के अंदर घुस रहे जहरीले नाग सांप से भिड़ गया और उसे मार डाला, हालांकि बाद में वह खुद भी मर गया। ब्लैकी की यह वफादारी संबलपुर जिला के बुर्ला थाना अंतर्गत गोलगुंडा क्षेत्र में सपरिवार रहने वाले जयनारायण महापात्र के घर देखी गई। इस घटना के बाद से पूरा महापात्र परिवार शोक में है। शुक्रवार को परिवारवालों ने ब्लैकी को दफना दिया गया।
कभी सांप पर कुत्ता प्रहार करता तो कभी सांप डसता
बताया गया कि गुरुवार की रात एक नाग सांप जयनारायण के घर में घुसने का प्रयास कर रहा था। तभी ब्लैकी की नजर उसपर पड़ गई। मालिक के परिवार के प्रति खतरे को भांप ब्लैकी उस सांप से भिड़ गया और उसे घर के अंदर घुसने से रोकने का प्रयास करने लगा। कभी ब्लैकी सांप पर हमला करता तो कभी सांप ब्लैकी को डस लेता। करीब 15 मिनट तक दोनों के बीच यह जंग जारी रही। ब्लैकी के हमले से बुरी तरह घायल नाग सांप ने दम तोड़ दिया। उधर, नाग के डसने से ब्लैकी को भी अपनी जान गंवानी पड़ी। अपनी जान की कुर्बानी देकर मालिक के परिवार की जान बचाने वाले ब्लैकी की मौत को लेकर क्षेत्र में उसकी वफादारी की चर्चा है।