Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

गजब का हुनर ; 15 साल के अर्नव ने ताश के पत्तों से बना दी विशेष इमारतें

गजब का हुनर ; 15 साल के अर्नव ने ताश के पत्तों से बना दी विशेष इमारतें

Share this:

Kolkata news, West Bengal news, national news, amazing  : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकत्ता के रहने वाले 15 साल के किशोर अर्नव ने अद्भुत रिकॉर्ड स्थापित किया है। उसने दुनिया की सबसे बड़ी प्लेइंग कार्ड की संरचना की है। इसके माध्यम से किशोर ने कोलकत्ता किस्म की विशेष इमारतें बना दी, जिसमें राइटर्स बिल्डिंग, शहीद मीनार, सॉल्ट लेक स्टेडियम और सेंट पॉल कैथेड्रल जैसी इमारतें शामिल हैं। यह अर्नव के 41 दिनों का प्रयास है, जिसमें उसने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया है। 

टेप या गोंद की जरूरत भी नहीं पड़ी

इसे तैयार करने के लिए अर्नव को किसी टेप या गोंद की जरूरत नहीं पड़ी थी। इस प्लेइंग कार्ड की संरचना की लंबाई 34 फीट और 1 इंच, ऊंचाई 9 फीट और 5 इंच, चौड़ाई 11 फीट और 7 इंच है। करीब 41 दिनों की मेहनत और प्रयास के बाद प्रतिष्ठित इमारतों की विशाल ताश की संरचनाएं बनाकर नया रिकॉर्ड बना दिया। अर्नव का नाम गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है। इन इमारतों को बनाने से पहले अर्नव उस पते पर गया जहां ये बिल्डिंग बनी है। अर्नव ने लगभग 30 स्थानों की खोजबीन की और उनकी बनावट को समझा और फिर इस काम को शुरू किया। अपने प्रोजेक्ट के प्रति अर्नव का अंत तक पूरा समर्पण बना रहा।

शहीद मीनार बार-बार ढही, फिर भी नहीं मानी हार  

41 दिनों के पूरे प्रयास में अर्नव को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, खासकर शहीद मीनार का निर्माण करते समय, जो बार-बार ढह जाती थी। फिर भी अर्नव ने हार नहीं मानी और उसने इन असफलताओं से उबरने के लिए फिर कोशिश की। किशोर ने याद करते हुए कहा कि यह निराशाजनक था कि काम के इतने घंटे और दिन बर्बाद हो गए और मुझे यह सब फिर से करना पड़ा, लेकिन मेरे लिए पीछे मुड़कर देखने का कोई मार्ग नहीं था। अपनी उल्लेखनीय उपलब्धि के अलावा, अर्नव को अपने रिकॉर्ड तोड़ने के प्रयासों के साथ-साथ स्कूलवर्क  भी करना पड़ता था। इन सभी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह पूरा करना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन अपने प्रोजेक्ट के प्रति उनके दृढ़ संकल्प और जुनून ने उन्हें रास्ते में आने वाली सभी कठिनाइयों पर विजय पाने में सक्षम बनाया।

Share this: