Odisha Update News, Balasore, Fire In Coach Goods Train On Rupsa Railway Station : अभी ओडिशा के बालासोर में भयंकर ट्रेन दुर्घटना के लगभग 8 दिन हो रहे हैं। हादसे में मरे कई शवों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। इस बीच शनिवार को ओडिशा के बालासोर में ही फिर रेल हादसे की खबर मिल रही है है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बालासोर जिले के रूपसा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के एक डिब्बे में आग लग गई। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है। गनीमत रही कि समय रहते दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया।
बोगियों में लगा था कोयला अचानक उठने लगा धुआं
बताया जा रहा है कि कोयले से लदी मालगाड़ी रूप्सा रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी। शनिवार सुबह रेल कर्मचारियों ने बोगी से धुंआ निकलते देखा। इसके बाद उसने तुरंत इसकी सूचना बालेश्वर दमकल विभाग को दी। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग को बुझाया। जिस समय मालड़ागी के एक डिब्बे में आग लगई थी, उसी समय भुवनेश्वर बरहमपुर मेमो ट्रेन 08441 नंबर के साथ प्लेटफॉर्म नंबर 1 से होकर जा रही थी।
ट्रेन के चालक ने कोयले से लदी ट्रेन के वैगन नंबर 14 से धुआं निकलते देखा और तुरंत बालूगांव स्टेशन मास्टर और बालूगांव आरपीएफ अधिकारियों को सूचित किया। रेलवे मामले की जांच में जुट गई है।