West Bengal News Update, Dinajpur, Police Station Burnt By People : मंगलवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में लोगों का क्रोध विस्फोट में तब्दील हो गया। एक दलित नाबालिग के साथ कथित रेप और हत्या के बाद शुरू हुई हिंसा फिर भड़क गई। लड़की की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद नाराज आदिवासी और राजबंशी समुदाय ने कालियागंज थाने पर प्रदर्शन किया। IPS सना अख्तर ने कहा कि रिपोर्ट में बलात्कार का जिक्र नहीं है, इसी से प्रदर्शनकारी भड़क गए।पुलिस ने लोगों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। मौके का फायदा उठाकर कुछ अज्ञात बदमाश थाने में घुस गए और आग लगा दी। बाद में इन लोगों ने थाने पर पथराव भी किया।
लाश घसीटने के मामले में ASI रैंक के 4 अधिकारी सस्पेंड
जान लें कि शुक्रवार यानी 21 अप्रैल को कालियागंज में 17 साल की दलित नाबालिग का शव नहर में तैरता मिला था। परिजन का आरोप है कि रेप के बाद उनकी लड़की की हत्या कर दी गई। कालियागंज के साहेबघाटा इलाके में नाबालिग लड़की का शव घसीटने के आरोप में ASI रैंक के 4 पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। रायगंज की SP सना अख्तर ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभागीय जांच की गई और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई।
पुलिस का कहना है कि उन्होंने इस घटना के सिलसिले में 20 साल के एक लड़के को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि लड़की और आरोपी एक-दूसरे को जानते थे।