Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

सावधान! कहीं आपके भी ड्राइवर की प्रवृत्ति इस ड्राइवर जैसी तो नहीं, जिसने अपने मालिक को ही मार डाला

सावधान! कहीं आपके भी ड्राइवर की प्रवृत्ति इस ड्राइवर जैसी तो नहीं, जिसने अपने मालिक को ही मार डाला

Share this:

Kolkata news, West Bengal news, BMW car driver, amazing incident  : समाज में आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जिस मन विचलित हो जाता है। समझ नहीं आता की आज के युग में किस पर भरोसा करें और किस पर नहीं। अब तक लोग ड्राइवर को मलिक का खास मानते थे। लेकिन कोलकाता में हुई घटना के बाद अब हर मलिक का अपने ड्राइवर से विश्वास उठ सकता है। कोलकाता में एक ड्राइवर ने BMW कार चलाने की ख्वाहिश में अपने ही मालिक की हत्या कर दी है। मौत के घाट उतार दिया। यह मामला तब उजागर हुआ, जब पुलिस ने BMW कार के मालिक का शव 24 परगना के नागरबाजार दमदम क्षेत्र से बरामद क‌िया।

घूमने के लिए मालिक से ड्राइवर मांग रहा था कार

बता दें की 71 वर्षीय कल्याण भट्टाचार्य नाम का एक व्यक्ति अपने घर में अकेला रहता था। उसे बीएमडब्ल्यू कार बहुत पसंद थी। उसे अपनी बीएमडब्ल्यू कर के लिए एक ड्राइवर की आवश्यकता थी। इसलिए उन्होंने ड्राइवर के लिए विज्ञापन निकलवाया था। उन्होंने गत 10 सितंबर को कार चलाने के लिए मंडल नामक एक व्यक्ति को बताओ ड्राइवर कम पर रखा। ड्राइवर मंडल ने एक दिन अपने मालिक भट्टाचार्य से घूमने जाने के लिए कार मांगी, लेकिन मालिक ने गाड़ी देने से इनकार कर दिया। गाड़ी के लिए मंडल उन्हें परेशान करता था। 

मन ही मन ड्राइवर ने बना ली थी हत्या की योजना

मालिक द्वारा गाड़ी न देने से ड्राइवर अंदर ही अंदर बहुत आक्रोशित था। उसने मन ही मन अपने मालिक की हत्या करने की योजना बना ली। अपनी योजना के मुताबिक कर ड्राइवर  चारदीवारी फांदकर मलिक के घर में घुस गया। तब मलिक भट्टाचार्य ने ऐसा करने पर अपने ड्राइवर को खूब डांटा था। उन्होंने कहा कि जब घर में आना है तो सीधे रास्ता से आया करो, दीवार फांदने से की क्या आवश्यकता है। एक तो कर नहीं मिलने से ड्राइवर पहले से ही मलिक पर आक्रोशित था, दूसरे मालिक की डांट से वह और गुस्से में आ गया। इसके बाद उसने मालिक की हत्या कर दी। मालिक की हत्या करने के बाद कार ड्राइवर बीएमडब्ल्यू कार को अपने साथ लेते गया। भट्टाचार्य की हत्या करने के बाद ड्राइवर ने अपने घर में ताला लगा दिया और अपने दोस्तों के साथ बीएमडब्ल्यू कार से दीघा भ्रमण पर चला गया।

गिरफ्तारी के बाद ड्राइवर ने कबूल किया जुर्म

हत्या की जानकारी मिलने के बाद बीएमडब्ल्यू कार के मलिक कल्याण भट्टाचार्य के भतीजे राजपुरा दासगुप्ता ने इस घटना को लेकर थाने में प्राथमिक ही दर्ज कराई। मामला दर्ज होते ही नागरबाजार पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। 20 सितंबर को मालिक का सड़ागला शव उत्तर 24 परगना के नागरबाजार दमदम इलाके से पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने 22 सितंबर को कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में हत्यारे  ड्राइवर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

Share this: