National News, Update Odisha Balasore Train Accident, Darth Toll 288, Injured More Than 1000 koromandel express train, Odisha Train Accident train drilled in Balasore Orissa, train tragedy Coromandel express tragedy in Balasore Odisha : ओडिशा अंतर्गत बालासोर जिले के बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था। कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841-अप), बंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी इस हादसे में भिड़ गईं। इस दुर्घटना के बाद, बालासोर जिले में 50 से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे की और से बताया गया कि बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को एक गंभीर ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना के बाद, 50 से अधिक ट्रेनों को लंबी दूरी के लिए रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सात ट्रेनों को टाटानगर स्टेशन के रास्ते डायवर्ट कर दिया गया है।
इन रेलगाड़ियों को किया गया रद्द
रेलवे के नए आदेश के अनुसार 12837 हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12863 हावड़ा-बंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12839 हावड़ा-चेन्नई मेल, 12895 शालीमार-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 20831 शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस, 02837 संतरागाछी-पुरी स्पेशल एक्सप्रेस और 22201 सियालदह-पुरी दुरंतो एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। जगन्नाथ एक्सप्रेस, हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस, हावड़ा- यशवंतपुर, शालीमार-पुरी एक्सप्रेस, शालीमार-हैदराबाद, हावड़ा-तिरुपति और चेन्नई मेल को भी अगली सूचना तक रद्द कर दिया गया है। पूर्व रेलवे द्वारा खड़गपुर-खुरदा, खड़गपुर-भ्रदक और सियालदह-पुरी दुरंत ट्रेनें भी रद्द की गई हैं।
इन ट्रेनों का परिवर्तित किया गया मार्ग
03229 पुरी-पटना स्पेशल ट्रेन अब जाखपुरा-जरोली मार्ग से चलेगी। 12840 चेन्नई-हावड़ा मेल ट्रेन चेन्नई से जाखपुरा और जरोली मार्ग से जाएगी। 18048 वास्को डी गामा-हावड़ा अमरावती एक्सप्रेस ट्रेन वास्को से जाखपुरा-जारोली मार्ग से जाएगी। 22850 सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन सिकंदराबाद से जाखपुरा और जरोली मार्ग से चलेगी। 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन पुरी से जाखपुरा और जरोली मार्ग से चलेगी। 18477 पुरी-ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन पुरी से अंगुल-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रोड-आईबी मार्ग से चलेगी। 22804 संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन संबलपुर से संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा मार्ग से चलेगी। 12509 बंगलुरु-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन बंगलुरु से विजयनगरम- टिटिलागढ़- झारसुगुड़ा-टाटा मार्ग से चलेगी और 15929 तांबरम-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस ट्रेन तांबरम से रानीताल-जारोली मार्ग से चलेगी।
बंगाल से दक्षिण भारत जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द
भीषण रेल हादसे के बाद रेलवे द्वारा जानकारी दी गई है कि पश्चिम बंगाल से दक्षिण भारत की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेल की ओर से बताया गया कि इन
ट्रेनों को कब तक रद्द किया गया है, यह बताना अभी संभव नहीं है। स्थिति दोस्त होने के बाद रेलवे इसकी जानकारी देगा।
खड़गपुर, हावड़ा और सांतरागाछी से राहत टीमें पहुंचीं
दुर्घटना की जानकारी प्राप्त होते ही खड़गपुर, हावड़ा और सांतरागाछी से राहत और बचाव के लिए रेलवे द्वारा राहत दुर्घटना ट्रेनों को भेजा गया। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है। एनडीआरएफ की टीम, मेडिकल टीम, एंबुलेंस दुर्घटनास्थल पर पहुंच गये हैं। मामूली घायलों को बालासोर, खंटापारा, सोरो और गोपालपुर स्वास्थ्य इकाइयों में स्थानांतरित किया जा रहा है। हावड़ा, सांतरागाछी, शालीमार, खड़गपुर और बालासोर में हेल्पडेस्क खोले गए हैं।