होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Bangal : ममता पर टिप्पणी मामले में भाजपा उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय को नोटिस

12c7cd0d c9dc 43fd b69a 3a76ab37cddd

Share this:

Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, Kolkata news, West Bengal news, Election commission, election 2024 : चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल भाजपा उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय को ममता बनर्जी के खिलाफ की गयी टिप्पणी के लिए कारण बताओ नोटिस जारी की है। गंगोपाध्याय ने 15 मई को हल्दिया में आयोजित एक सार्वजनिक सभा को सम्बोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के लिए जो टिप्पणी की, उसे बेहद आपत्तिजनक माना गया।

गंगोपाध्याय ने कहा था कि ममता बनर्जी आप कितने में बिक सकती हो। उन्होंने आगे भी इसी संदर्भ में टिप्पणियां की थीं। इस पर आपत्ति जताते हुए तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। आयोग ने प्रथम दृष्टया माना है कि यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है और 20 मई तक अभिजीत को अपना जवाब दाखिल करने को कहा है। आयोग ने अपने नोटिस में कहा कि इस तरह की टिप्पणी अनुचित, अविवेकपूर्ण, हर मायने में गरिमा से परे, खराब अर्थों में है। न्यायमूर्ति (से.नि.) अभिजीत गंगोपाध्याय कलकत्ता उच्च न्यायलय के पूर्व न्यायाधीश हैं। उन्होंने न्यायाधीश का पद त्यागकर राजनीति में आने का फैसला किया था। वह तमलुक लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates