Kolkata news, Kolkata Samachar, Bengal news, Bangal update : पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य के स्वास्थ्य में अभी भी सुधार नहीं हुआ है। उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। उन्हें सांस लेने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है।
ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी बीमारी से ग्रसित हैं बुद्धदेव
बताते चलें कि पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य को लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन के कारण शनिवार को वुडलैंड मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुरू में उन्हें नॉन-इनवेसिव वेंटिलेशन पर रखा गया था, लेकिन सांस लेने में तकलीफ के कारण देर रात उन्हें पूरी तरह से वेंटिलेशन पर रखा गया। बता दें कि 79 वर्षीय बुद्धदेव भट्टाचार्य क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) से ग्रसित हैं। यह फेफड़ों की बीमारी है। इस बीमारी से सांस लेने में दिक्कत होने लगती है। इसका इलाज एंटीबायोटिक दवाओं से किया जा रहा है।
संक्रमण के कारण अस्पताल में हुए थे भर्ती
इधर, बुद्धदेब की पार्टी माकपा के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री पिछले कुछ दिनों से लगातार बुखार और सांस लेने में तकलीफ से पीड़ित थे। अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि बुद्धदेव भट्टाचार्य पर इलाज का असर धीरे-धीरे हो रहा है लेकिन अभी भी वह खतरे से बाहर नहीं हैं। बुद्धदेव भट्टाचार्य को निचली श्वसन नली के संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। उन्हें एंटीबायोटिक देने के साथ ही इनवेसिव वेंटिलेशन और अन्य जीवन रक्षक सहायक उपकरणों पर रखा गया है। साल 2000 से 2011 तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहे बुद्धदेव भट्टाचार्य लंबे समय से सीओपीडी और उम्र संबंधी स्वास्थ्य जटिलताओं से जूझ रहे हैं।