West Bengal News update, Kolkata, Actress & TMC Students Leader Sioni In ED Office, Teachers Recruitment Scam : शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (टीएमसीपी) की प्रदेश अध्यक्ष सायोनी घोष पश्चिम बंगाल स्कूल भर्ती घोटाला मामला में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों के समक्ष पेश हुईं। श ईडी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल स्कूल भर्ती घोटाला मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया था। बांग्ला फिल्मों में भी काम करने वाली सायोनी घोष ने ईडी की जांच में सहयोग देने का आश्वास जताया है।
ED ने इन बातों के लिए जानकारी
ईडी दफ्तर पहुंचने से पहले बंगला अभिनेत्रीने कहा- मैं पंचायत चुनाव का प्रचार कर रही थी। ईडी का नोटिस मुझे केवल 48 घंटे पहले मिला, इसके बावजूद मैं यहां उपस्थित हूं। मैं ईडी अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करूंगी। ईडी के सूत्रो के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ में बार-बार सायोनी घोष का नाम सामने आया, जिसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया। सूत्रों के अनुसार घोष से उनकी संपत्ति, एक फ्लैट की खरीद के दौरान हुए लेन-देन, आयकर रिटर्न, बैंक खातों और निवेश से संबंधित विवरण देने के लिए कहा जाएगा।