Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Beware Of Such People : इस शख्स के टारगेट में रहती थीं शादीशुदा महिलाएं, पहले करता था दोस्ती, फिर बनाता था संबंध… 

Beware Of Such People : इस शख्स के टारगेट में रहती थीं शादीशुदा महिलाएं, पहले करता था दोस्ती, फिर बनाता था संबंध… 

Share this:

Kolkata West Bengal latest hindi news : कोलकाता के दमदम स्थित नागेर बाजार इलाके में किराये के कमरे में रहने वाले शख्स जमीरुद्दीन गाजी के टारगेट में थी शादीशुदा महिलाएं। वह  पहले ऐसी महिलाओं से सोशल मीडिया पर बढाता था दोस्ती। फिर चिकनी- चुपड़ी बातों में फंसाकर मंगाता था उसकी तस्वीर और फिर उन तस्वीरों को ट्रिक फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के माध्यम से बना डालता था अश्लील। इसके बाद शुरू होता था असली खेल। 

 तस्वीरें वायरल करने की देता था धमकी 

इन तस्वीरों को वायरल कर देने की धमकी देकर वह महिलाओं से बनाता था संबंध।पैसे के लिए भी करता था ब्लैकमेल। कई महिलाओं को फांस चुका गाजी का अगला टारगेट था राजारहाट, जहां की एक महिला पर उसकी गिद्धदृष्टि थी। उसने उसकी कई अश्लील तस्वीरें उतार रखी थी और अब वह उसपर संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था। पहले तो उसने यह बातें छिपाये रखी, परंतु जब पानी सिर से ऊपर बहने लगा तो उसने सारी बातें अपने पति मिंटू अली को बताई तो विद्यानगर थाने में सितंबर महीने की 25 तारीख को प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

37 दिनों के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपित

 हालांकि, प्राथमिकी के बाद पुलिस ने तत्काल गाजी के ठिकाने पर दबिश दी, परंतु वह मौके का फायदा उठाकर भाग निकला, परंतु पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी ने उसकी नाक में दम कर दिया और अंततः प्राथमिकी के 37 दिनों बाद वह पिछले दिनों पकड़ा गया। तब जाकर कहीं राज खुला कि यह गाजी ही है, जो सोशल मीडिया पर तमीम खान के नाम से फर्जी प्रोफ़ाइल बनाकर महिलाओं को फांसता था। वह मूलरूप से चंदननगर का रहनेवाला है। पुलिस ने  बहरहाल उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Share this: