Kolkata West Bengal latest Hindi news : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने अलकायदा के एक बड़े आतंकी को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान 20 साल के मुनीरुद्दीन खान के तौर पर की गई है। वह मूल रूप से दक्षिण 24 परगना के मथुरापुर का रहने वाला है। उसे एसटीएफ की टीम ने उसके घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया।
आतंकियों को भर्ती करना मुख्य काम था मुनीरुद्दीन का
कोलकाता पुलिस एसटीएफ के उपायुक्त आईपीएस वी सोलेमन नेशा कुमार ने रविवार देर शाम को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गत 14 जुलाई को कुछ आतंकियों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। उन आतंकियों से पूछताछ के बाद मुनीरुद्दीन के बारे में जानकारी मिली थी। इसके बाद इनपुट जुटाकर उसे उसके घर से पकड़ लिया गया। पकड़ा गया मुनीरुद्दीन अलकायदा और अंसारुल्लाह बांग्ला नामक प्रतिबंधित आतंकी संगठन का सदस्य है। वह नए आतंकियों की भर्ती और उनके लिए फर्जी भारतीय पहचान पत्र बनाने का काम करता था। उसे रविवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 14 नवंबर तक के लिए हिरासत में ले लिया गया है।