Odisha Update News, Bhubaneswar, Thundering Heavy Effect, 12 People Died , 11 Seriously Injured : शुक्रवार कोओडिशा से अत्यंत class-d भरी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यहां आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है। एक ही दिन में आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 11 लोगों काे गंभीर हालत में अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में भद्रक, बालेश्वर और मयूरभंज जिलों के लोग शामिल हैं।
कई दिनों से हो रही बारिश
ओडिशा में पिछले कई दिनों से तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है, यानी कि बारिश से कोई राहत नहीं मिलने वाली है। ओडिशा में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
21 अगस्त को होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने कहा कि शनिवार को पूर्वी और आसपास के मध्य भारत में और 21 अगस्त को पूर्वोत्तर में भारी बारिश होने की संभावना है। पूर्वी भारत में हल्की से मध्यम छिटपुट से लेकर भारी बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि ओडिशा में शनिवार तक तेज बारिश होती रह सकती है।