West Bengal Update News, Kolkata, Panchayat Elections, 16 People Murdered In A Day : पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को हुए पंचायत चुनाव के दौरान छह जिलों में 16 लोग मारे गए। इस तरह का हिंसा से भरा चुनाव हाल के वर्षों में देश में कहीं नहीं हुआ होगा। वास्तव में यह रक्तपात से भरा चुनाव कहा जाएगा। बंगाल में एक महीने में जान गंवाने वालों की संख्या 35 हो गई। 8 जून को चुनावों का ऐलान होने के बाद से 7 जुलाई तक 19 लोगों की जान गई थी।
कुछ जुलू में 200 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं
8 जुलाई को हुई 16 मौतों में से 13 मौतें मुर्शिदाबाद, कूचबिहार और मालदा में हुई। सबसे ज्यादा पांच मौतें मुर्शिदाबाद में हुईं। यहां 200 लोग घायल भी हुए। वहीं, सबसे ज्यादा TMC के 9 कार्यकर्ताओं ने जान गंवाई। CPI (M) के 3 लोग मारे गए। BSF DIG एसएस गुलेरिया ने रविवार को बताया कि बार-बार जानकारी मांगने के बाद भी उन्हें राज्य के सेंसिटिव बूथ की जानकारी नहीं दी गई थी। अगर उन्हें जानकारी मिलती तो वहां केंद्रीय बल तैनात किया जाता।