Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के घर पर चलेगा बुलडोजर

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के घर पर चलेगा बुलडोजर

Share this:

Kolkata latest Hindi news : जल्द ही टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के घर पर बुलडोजर चलेगा। चौंकिए मत, उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है कि उन्हें कानूनन ऐसा करना पड़े, बल्कि उन्होंने कोलकाता के लोअर रोडल स्ट्रीट स्थित अपने बंगला को डराने के लिए कोलकाता नगर नगर निगम से खुद अनुमति मांगी है। निगम के अधिकारियों ने भी यह स्वीकारा है कि सौरव गांगुली के बंगले को आने के लिए उन्हें आवेदन मिला है। निगम को भी इस पर कोई आपत्ति नहीं है।

23.6 कट्ठा जमीन पर बनी है दादा की दो मंजिली इमारत, जो जल्द ही इतिहास बन जाएगी

जिस बंगले को ढाहे जाने की अनुमति दादा ने कोलकाता नगर निगम से मांगी है, वह 23.6 कट्ठा जमीन पर बनी दो मंजिली इमारत है। निगम के अधिकारियों का कहना है कि आवेदन के अनुरूप आगे की कार्रवाई की जा रही है। अलबत्ता निगम को यह सुनिश्चित करना है कि इमारत को तोड़ने की प्रक्रिया में प्रदूषण नियंत्रण के स्थापित मानकों का अनुपालन हो और आसपास का क्षेत्र उससे प्रभावित न हो।

IMG 20230203 WA0005 1

… सौरभ ने 40 करोड़ रुपए में खरीदा था बंगला, अब बदल जायेगा एड्रेस

Ganguly house in Kolkata
कोलकाता हिस्ट्री सौरव गांगुली का बंगला।

बता दें कि सौरव गांगुली ने मई 2022 में 40 करोड़ में इस बंगले को खरीदा था। तब इस संपत्ति का हैंडओवर किया जाना शहर में सुर्खियों में रहा था। गांगुली वर्तमान में कोलकाता के बेहाला में रह रहे हैं और अब ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही ढाहे जाने वाले बंगले की जगह नए बंगले का निर्माण होगा और इसके साथ ही दादा का कोलकाता में एड्रेस बदल जाएगा।

Share this: