Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

वाया कोलकाता अब यूरोप और अमेरिका के लिए सस्ती उड़ान, 26 मार्च से शुरू होगी अबू धाबी के लिए उड़ाने

वाया कोलकाता अब यूरोप और अमेरिका के लिए सस्ती उड़ान, 26 मार्च से शुरू होगी अबू धाबी के लिए उड़ाने

Share this:

International airlines news : कोलकाता से यूरोप और अमेरिका के शहरों के लिए उड़ान भरने को इच्छुक यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। नए साल में आबू धाबी के लिए अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ान शुरू होने का मार्ग प्रशस्त हो चुका है। कोविड-19 काल में अपनी सेवा वापस लेने वाली अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइंस एतिहाद ने एक बार फिर वापसी की घोषणा की है। इससे यात्रियों और ट्रैवल एजेंसियों में खुशी देखी जा सकती हैं। एयरलाइंस की मानें तो उसकी उड़ाने 26 मार्च से अबू धाबी के लिए शुरू होगी। उसने प्रति सप्ताह हजार से अधिक सीटें उपलब्ध कराने की बात कही है।एयरलाइंस की माने तो अब यूरोप और अमेरिका के लिए वाया कोलकाता बेहतर और सस्ती सेवा शुरू हो सकेगी।

थाई भी शुरू करेगा उड़ान

कोलकाता से यूरोप और अमेरिका के लिए अब थाई एयरवेज भी अपनी सेवाएं देगी। उसने जनवरी से अपनी सेवा देने की घोषणा की है। हालांकि थाई एयरवेज इस बार थाई स्माइल की जगह बड़े एयरक्राफ्ट संचालित करेगी। इधर एतिहाद सप्ताह में 7 उड़ानें संचालित करेगा लेकिन यह दैनिक सेवाएं नहीं होंगी। मंगलवार शुक्रवार और रविवार को 22 उड़ाने होंगे एक सुबह और एक शाम।

किराया कम होने की उम्मीद

एतिहाद और थाई एयरवेज के साथ-साथ कुछ और कंपनियों ने भी कोलकाता से विमानों का परिचालन शुरू करने के संकेत दिए हैं। इनमें श्रीलंका एयरलाइंस के अलावा कैथे पेसिफिक और ड्रैगन एयर आदि शामिल है। इन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के आने से किराया अपेक्षाकृत कम होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Share this: