Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Crime Against Country : ओडिशा में धराया देश का गद्दार, पाकिस्तान को भेजता था लिंक

Crime Against Country : ओडिशा में धराया देश का गद्दार, पाकिस्तान को भेजता था लिंक

Share this:

Odisha News : ओडिशा की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने नयागढ़ और जाजपुर से देश के तीन गद्दारों को पकड़ा है। इनकी पहचान नयागढ़ निवासी पठानी सामंत लेंका, सरोज कुमार नायक एवं जाजपुर के सौम्य पटनायक के तौर पर हुई है। ये युवक ओटीपी शेयरिंग घोटाला कर कुछ पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों और आईएसआई एजेंटों को इंटरनेट लिंक भेजकर महत्वपूर्ण तथ्य मुहैया करा रहे थे। इसके बदले में भारत में रहने वाला पाकिस्तानी एजेंट इन्हें मोटी रकम देता था। बहरहाल, ओडिशा पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

महिला पीआईओ एजेंट से तीनों का रहा है संपर्क

पिछले वर्ष राजस्थान में हनीट्रैप मामले में पकड़ी गई महिला पीआईओ एजेंट के साथ इन तीनों का संपर्क था। प्रथम दृष्ट्या पूछताछ में यह जानकारी ओडिशा पुलिस को मिली है। ये युवक वाट्सएप, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम आदि जैसे इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर खाते खोलकर पाकिस्तानी एजेंट को लिंक साझा किया करते थे। इस लिंक के जरिए पाकिस्तानी एजेंट आतंकियों से भी संवाद करते थे। ये पाकिस्तानी एजेंट मानव तस्करी, हनी ट्रैपिंग एवं देश विरोधी प्रोपगेंडा भी फैला रहे थे। भारतीय लोगों के नाम पर मोबाइल नंबर और इंटरनेट मीडिया खाता होने से लोग आसानी से इन पर विश्वास भी कर लेते थे।

19 महंगे मोबाइल फोन बरामद, एसडीजेएम कोर्ट में किया गया पेश

एसटीएफ ने इन युवकों के पास से 19 महंगे मोबाइल फोन, 47 सिम कार्ड, 61 एटीएम कार्ड और 23 सिम कवर जब्त किए हैं। एसटीएफ ने आरोपियों से ओटीपी शेयरिंग घोटाले के बारे में कई सवाल भी पूछे थे, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं दे पाने के कारण उन्हें गिरफ्तार कर भुवनेश्वर में एसडीजेएम कोर्ट में पेश किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि इनके नेटवर्क में कई और लोग भी हैं, जो देश की खुफिया जानकारी पाकिस्तान तक पहुंचा रहे हैं।

Share this: