Kolkata West Bengal news : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बहूबाजार क्षेत्र में ईस्ट-वेस्ट मेट्रो की भूमिगत सुरंग के निर्माण कार्य चलने के दौरान एक बार फिर 10 घरों में मोटी और चौड़ी दरारें पड़ गई हैं। इससे इलाके के लोग डरे सहमे हैं। इस घटना से लगभग 200 लोग प्रभावित हो गए हैं। सूचना मिलने के बाद एहतियात के तौर पर पुलिस प्रशासन और मेट्रो प्रबंधन ने प्रभावित घरों को खाली करवा दिया है।
मेट्रो प्रबंधन ने किया मुआवजे का एलान
घरों को हुए नुकसान के लिए मेट्रो प्रबंधन ने मुआवजे का एलान कर दिया है। मेट्रो के अनुसार बहूबाजार के दुर्गा पिटुरी लेन के पास मदन दत्ता लेन के कई घरों में सुबह बड़ी दरारें देखी गईं। बता दें कि इस घटना के बाद लोग दहशत में आ गए थे। वे फौरन अपने घरों से बाहर निकलकर सड़क पर आज आए थे। सूचना मिलने के बाद मेट्रो के निर्माण में कार्य में जुटी एजेंसी कोलकाता मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (केएमआरसीएल), कोलकाता नगर निगम और पुलिस प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए।
प्रभावित घरों को तोड़ पुनर्निर्माण हो : फिरहाद हकीम
इस बाबत मेट्रो रेलवे के जीएम एके नंदी ने बताया कि क्षेत्र के प्रभावित परिवारों को नार्थ कोलकाता और सेंट्रल कोलकाता के होटलों में शिफ्ट किया गया है। इधर, कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि मेट्रो अधिकारियों को क्षेत्र में घरों को गिरा देना चाहिए और आगे दुर्घटना से बचने के लिए इन दोनों का पुनर्निर्माण करना चाहिए।