Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

पिता की मजबूरी : बेटियां पढ़ लिख सकें, इसलिए गरीब पिता ने चुराए डेढ़ लाख के जेवर, पुलिस ने किया गिरफ्तार, मालिक ने दिखाई दरियादिली, केस लिया वापस

पिता की मजबूरी : बेटियां पढ़ लिख सकें, इसलिए गरीब पिता ने चुराए डेढ़ लाख के जेवर, पुलिस ने किया गिरफ्तार, मालिक ने दिखाई दरियादिली, केस लिया वापस

Share this:

West Bengal latest Hindi news : दुनिया अजीब है, कहीं बेतहाशा अमीरी तो कहीं गरीबी की गहरी खाई। कहीं खाने फेंके जा रहे हैं तो कहीं कचरे से बिनकर खाने की मजबूरी। कहीं सपनों की ऊंची उड़ान तो कहीं सपनों में भी मुफलिसी। ऐसे में कभी ऐसी भी मजबूरी आन पड़ती है कि आप सब कुछ जान समझ कर भी गलती कर बैठते हैं। कोलकाता के जोड़ासांको थाना अंतर्गत ताराचंद दत्ता स्ट्रीट में घटी एक घटना इन्हीं मजबूरियों की एक बानगी है। अपनी बेटियों को पढ़ाने के लिए एक मजबूर पिता ने डेढ़ लाख रुपए के जेवर की चोरी कर ली । फिर क्या हुआ, पढ़िए…

पुलिस ने उत्तर 24 परगना के जगदल से किया गिरफ्तार

दरअसल, दिलीप रजक नामक एक व्यक्ति व्यवसायी पीयूष सराफ के यहां काम डिलीवरी मैन के तौर पर काम करता था। पीयूष ने उसे डेढ़ लाख रुपए के आभूषण सप्लाई करने के लिए दिए थे। व्यवसायी के अनुसार वह एक कोरियर कंपनी चलाता है। आरोप है कि डिलीवरी के लिए दिए गए जेवर लेकर दिलीप फरार हो गया। इसके बाद उसने अपने मोबाइल भी बंद कर लिए। पीयूष ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई और पुलिस ने दिलीप को जगदल इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। आभूषण भी बरामद कर लिए गए।

दिलीप ने बताई सच्चाई तो पसीजा पीयूष का दिल

दिलीप को गिरफ्तार किए जाने के बाद जब घटना की सच्चाई सामने आई तो उसने मामला वापस ले लिया। दरअसल दिलीप ने बताया कि उसकी तीन बेटियां और एक पुत्र है। बेटियों को पढ़ाने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे इसलिए मजबूरी में उसे ऐसा करना पड़ा। उसकी गरीबी और परेशानियां जानकारी व्यवसाई ने इसी शनिवार को केस वापस ले लिया।

Share this: