Kolkata news : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोलकाता एयरपोर्ट पर एक महिला यात्री से करीब एक करोड़ रुपये के मूल्य का अमेरिकी डालर जब्त किया है। ईडी ने यह जानकारी सोमवार को मीडिया से साझा की है। बताया गया कि सीमा शुल्क (कस्टम) विभाग ने हवाई अड्डे पर 16 सितंबर को एक महिला को विदेशी मुद्रा ले जाते देखा। इसके बाद उसे रोक लिया गया। एजेंसी ने एक बयान में बताया कि कस्टम ने इस मामले की ईडी को जानकारी दी। ईडी अफसरों को महिला के पास से 100-100 डालर के 1,300 नोट मिले।
महिला नहीं बता पा रही कहां से आई इतनी बड़ी रकम
पूछताछ के दौरान संगीता देवी नामक महिला यह नहीं बता पाई कि उसके पास यह रकम कैसे और कहां से आई। महिला से संतोषजनक जवाब न मिलने के बाद केंद्रीय एजेंसियों ने उक्त मुद्रा को जब्त कर लिया है। महिला को भी हिरासत में ले लिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, आरोपित महिला को इंफाल जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में सवार होना था, लेकिन उससे पहले ही वह चेकिंग के दौरान पकड़ ली गई।