West Bengal political news : पूर्व बॉलीवुड स्टार और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakravarti) ने शनिवार को एक बार फिर से दावा किया कि पश्चिम बंगाल की रूलिंग पार्टी टीएमसी (TMC) के 21 विधायक भाजपा से सीधे संपर्क में हैं। उन्होंने यह बात कोलकाता के हेस्टिंग्स स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे मिथुन ने दुर्गापूजा को लेकर पार्टी नेताओं के साथ हुई सांगठनिक बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कही।
भाजपा अपनी लड़ाई जारी रखेगी
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि ‘मैं अपने बयान पर अब भी कायम हूं। टीएमसी के 21 विधायक सीधे मेरे संपर्क में हैं। इस संख्या में कोई कमी नहीं आई है। समय का इंतजार करें।’ उन्होंने आगे कहा-‘भाजपा पश्चिम बंगाल में अपनी लड़ाई प्रतिबद्धता के साथ जारी रखेगी। निराश होने का कोई कारण नहीं है।’ इससे पूर्व उन्होंने गत 27 जुलाई को इसी कार्यालय में दावा किया था कि 38 टीएमसी विधायक भाजपा के संपर्क में हैं, जिनमें से 21 सीधे मेरे संपर्क में हैं।
मिथुन ने पार्टी में तालमेल पर दिया जोर
भाजपा के सांगठनिक बैठक के दौरान मिथुन ने अंतर्कलह से जूझ रही प्रदेश भाजपा के नेताओं को आपसी तालमेल और एकजुटता के साथ काम करने का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि समन्वय नहीं होने से सत्तारूढ़ दल से लड़ाई में दिक्कत आ सकती है। उन्होंने अपने जीवन के अनुभव से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा-‘लड़ाई, लड़ाई, लड़ाई। निराशा के लिए कोई जगह नहीं है। मैं एक फाइटर हूं, जो नौ बार बाक्सिंग रिंग से बाहर हो चुका हूं। उसके बाद मैंने जो आखिरी मुक्का मारा, वह फिर नहीं उठा। यदि आप विजेता बनना चाहते हैं तो आपको लड़ना होगा। जिसके पास शारीरिक व मानसिक शक्ति होगी वही आखिर में जीतेगा।’ उन्होंने बैठक में दुर्गापूजा के दौरान कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क बढ़ाने पर जोर दिया। मिथुन भी दुर्गापूजा के दौरान भाजपा के लिए जनसंपर्क करेंगे।
मिथुन के दावे में कोई सच्चाई नहीं : टीएमसी
इधर, मिथुन चक्रवर्ती के दावे पर टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती का बयान वास्तविकता से कोसों दूर है। उन्होंने कहा कि मिथुन एक उम्दा अभिनेता हैं, लेकिन राजनीतिक रूप से वह सुविधाभोगी और अवसरवादी हैं। पिछले चुनाव में हार से विक्षिप्त हो चुकी भाजपा को वह सिर्फ और सिर्फ सांत्वना दे रहे हैं।