National News Update, West Bengal, Kolkata, BJP Leader Claims Mamta Government Will Collapse Within 5-6 Months : पंचायत चुनाव में हुई व्यापक हिंसा और तृणमूल कांग्रेस की बंपर जीत के बाद उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव से भाजपा सांसद और केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर ने कहा, मैं गारंटी दे सकता हूं कि वर्तमान राज्य सरकार पांच-छह महीने से अधिक नहीं चलेगी। शांतनु यहां पार्टी के एक प्रोग्राम में बोल रहे थे।
पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप
शांतनु ने आगे कहा, ‘अगर TMC ने हाल ही में हुए पंचायत चुनावों में बड़े पैमाने पर धांधली नहीं की होती तो बीजेपी को हजारों सीटें और मिलतीं। ठाकुर के इस दावे के कुछ घंटों बाद, बंगाल भाजपा के अध्यक्ष और बालुरघाट से सांसद सुकांत मजूमदार ने भी कहा कि ममता सरकार पांच-छह महीने के भीतर किसी भी समय गिर सकती है। उन्होंने इसके साथ ही पंचायत चुनाव में हुई व्यापक हिंसा के मद्देनजर राज्य में संविधान के आर्टिकल 355 लगाने की फिर मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि बंगाल की जो मौजूदा परिस्थिति है, उसमें केंद्र सरकार के दखल की जरूरत है।
‘भाजपा का बंगाल में कोई जनाधार नहीं’
भाजपा वरिष्ठ नेताओं के दावे पर तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि पहले विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने भी इसी तरह के कई अनुमान लगाए थे। अब वे समय बताकर भविष्यवाणी कर रहे हैं। उन्हें ऐसी भविष्यवाणियां करने दीजिए। उनके सपने कभी पूरे नहीं होंगे। भाजपा का बंगाल में कोई जनाधार नहीं है।